ताजा खबर
ऑस्ट्रेलिया ने स्टूडेंट वीजा के लिए बढ़ाई Saving Requirement, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर   ||    Major accident averted: लैंड करने से तुरंत पहले फेल हुआ FedEx बोइंग के प्लेन का लैंडिंग गियर   ||    US में जानबूझकर दूसरों को HIV संक्रमित कर रहा था शख्स, अदालत ने सुनाई 30 साल जेल की सजा   ||    CNN की रिपोर्ट: 21वीं सदी में आर्थिक सुपरपावर बनेगा भारत; पीएम मोदी, अंबानी और अडानी बदल रहे तस्वीर   ||    पृथ्वी जैसे नए ग्रह 55 Cancri E की हुई खोज, वैज्ञानिकों ने बताया ‘सुपर अर्थ’   ||    Petrol Diesel Price Today: कहां सस्ता, कहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? जानिए   ||    Energy Mission Machineries कंपनी का आया IPO, इन तीन में अप्लाई करने का आखिरी दिन   ||    वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचार‍ियों पर सख्‍ती, DELL कर रही लोकेशन ट्रैक, नौकरी से न‍िकालने की भी धमकी...   ||    PBKS Vs RCB: मुंबई के बाद प्लेऑफ की रेस से आज दूसरी टीम होगी बाहर, बदल जाएगी प्वाइंट्स टेबल की तस्वी...   ||    IPL 2024: केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे फैंस, सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे संजीव गोयनका   ||   

शेयर बाजार पर कोरोना का निगेटिव असर, 1700 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

Photo Source :

Posted On:Monday, April 12, 2021

नई दिल्ली, 12 अप्रैल । भारतीय शेयर बाजार में आज लॉकडाउन का डर हावी रहा। इसके कारण बाजार में बिकवाली का दबाव बना। तेज बिकवाली के कारण सेंसेक्स एक फरवरी के बाद पहली बार गिरकर 48 हजार अंक के नीचे बंद हुआ। 
 
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही बाजार पर डर हावी रहा। बीएसई का सेंसेक्स 1707.94 अंक टूटकर 3.44 फीसदी की गिरावट के साथ 47883.38 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 524.05 अंक फिसलकर 3.25 फीसदी का गोता लगाते हुए 14310.80 के स्तर पर आज का कारोबार बंद किया। बाजार की इस भारी गिरावट के कारण आज के कारोबार में निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।
 
आज सुबह सुबह 9.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 1293 अंक का गोता लगाते हुए 2.61 फीसदी गिरकर 48298 के स्तर पर खुला। एनएसई का निफ्टी भी 376 अंक फिसलकर 2.53 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 14459 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद इसमें लगातार बिकवाली का ही दबाव बना रहा। 
 
दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में एक बार 1849.82 अंक गिरकर 47741.50 अंक तक लुढ़क गया। वहीं 561.70 अंक गिरकर आज के सबसे निचले स्तर 14273.20 तक पहुंच गया, लेकिन बाद में शॉर्ट सेल के सौदों के निपटारे के कारण बाजार बंद होते होते हालात में मामूली सुधार हुआ। इसके कारण सेंसेक्स 47883.38 के स्तर तक और निफ्टी 14310.80 के स्तर तक पहुंच गया। 
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 शेयरों में आज गिरावट का रुख बना रहा। इंडेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 8.6 फीसदी नीचे आ गया है। वहीं डॉ. रेड्डीज का शेयर 4.8 फीसदी ऊपर चढ़कर बंद हुआ। 
 
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि आज की गिरावट की सबसे बड़ी वजह कोरोना संक्रमण का बेकाबू होना रहा है। देश में कोरोना संक्रमण ऑल टाइम हाई पर है, जिसके कारण कई जगहों पर लॉकडाउन का खतरा बन गया है। लॉकडाउन होने की स्थिति में सभी कंपनियों के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसके अलावा एक वजह चौथी तिमाही के नतीजों के पहले निवेशकों का नर्वस होना भी है। माना जा रहा है कि पिछली लगातार दो तिमाही में बेहतर नतीजे आने के बाद कोरोना इफेक्ट के कारण अगली यानी चौथी तिमाही के नतीजे प्रभावित हो सकते हैंं। इस डर ने निवेशकों को पहले से ही सतर्क कर रखा है। आज जैसे ही महाराष्ट्र में लॉकडाउन की चर्चा तेज हुई, ज्यादातर निवेशकों ने आनन फानन में बिकवाली कर अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया। 
 
इसके साथ ही आज दुनियाभर के शेयर बाजार नकारात्मक दवाब में काम करते रहे। चीन का शंघाई कंपोजिट, हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग और जापान का निक्केई इंडेक्स पूरे कारोबार के दौरान निगेटिव ट्रेड करते रहे। जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। इन तीन वजहों के कारण आज शेयर बाजार संभल नहीं सका। 
 


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.