ताजा खबर
Charles Osborne को जानते हैं? लगातार 68 साल तक आती रहीं हिचकियां, गिनीज बुक में दर्ज है नाम   ||    ब्रिटेन की Defence Ministry पर हुआ बड़ा Cyber Attack, पूर्व मंत्री ने चीन पर लगाया आरोप   ||    कसीनो से लेकर यूनिवर्सिटी तक… Donald Trump के 5 बिजनेस आइडिया जो बुरी तरह हुए फ्लॉप   ||    शेर या हाथी नहीं…Unicorn है स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय पशु, हजारों साल पुराना है कनेक्शन   ||    दुनिया के 5 सबसे महंगे देश, जहां रहने-खाने और घूमने पर लगता है भारी-भरकम टैक्स   ||    वॉशरूम से निकली तो कपड़े उतारे खड़े थे ट्रंप, ब‍िना कंडोम बनाए संबंध; पोर्न स्‍टार ने खोले राज!   ||    Petrol Diesel Price Today: घट गई कीमत? जानें पेट्रोल-डीजल के नए रेट   ||    सावधान! क्या आपका भी है PNB में अकाउंट? तो हो सकता है खाता बंद, जानें क्यों?   ||    आज तीनों IPO की दमदार लिस्टिंग; सभी ने दिया 90 फीसदी रिटर्न, निवेशकों की आ गई मौज   ||    IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी   ||   

अनिल अंबानी को SBI ने दी बड़ी राहत, धोखाधड़ी के आरोप को वापस लेने का किया अनुरोध

Photo Source :

Posted On:Thursday, June 10, 2021

मुंबई - 10  जून 2021

कर्ज से परेशांन उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) को एसबीआई (SBI) ने बड़ी राहत दी है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) की टेलिकॉम टावर यूनिट रिलायंस इन्फ्राटेल (Reliance Infratel) के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप को वापस लेने का अनुरोध किया है। बैंक ने इस बारे में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में एक हलफनामा दायर किया है।

सूत्रों के हवाले के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी जियो (Jio) ने 4,000 करोड़ रुपये में रिलायंस इन्फ्राटेल को खरीदने की योजना बनाई है, लेकिन कंपनी पर लगे आरोपों के कारण  जियो (Jio) इस योजना से पल्ला झाड़ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो रिलायंस इन्फ्राटेल से अपने बकाये की वसूली की आस लगाए बैंकों को झटका लग सकता है। यही वजह है कि एसबीआई ने रिलायंस इन्फ्राटेल पर लगाए गए आरोप को वापस लेने के लिए हलफनामा दिया है। 

मामले की जानकारी रखने वाले बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि एसबीआई को लगता है कि रिलायंस इन्फ्राटेल पर लगे धोखाधड़ी के टैग से रिजॉल्यूशन की प्रकिया में देरी हो सकती है और रिकवरी की संभावना में और गिरावट आ सकती है। साथ ही यह आशंका भी है कि जियो अपनी योजना से पीछे हट सकती है।

आरकॉम और उसकी यूनिट्स रिलायंस इन्फ्राटेल और रिलायंस टेलिकॉम की रिजॉल्यूशन प्रोसेस में एसबीआई लीड बैंक है। अगर इसमें देरी होती है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान एसबीआई को ही होगा। बैंक का आरकॉम और दिवालिया हो चुकी अन्य टेलिकॉम कंपनी एयरसेल (Aircel) पर 12,000 करोड़ रुपये का बकाया है। जानकारों का कहना है कि महामारी के चलते सभी बैंको की वित्तीय स्थिति तनाव पूर्ण परिस्थिति में है ऐसे में अगर रिलायंस इन्फ्राटेल और रिलायंस टेलिकॉम की रिजॉल्यूशन प्रोसेस में देरी होती है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान एसबीआई को ही होगा जिससे वह बचना चाहेगा।  


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.