ताजा खबर
World Laughter Day 2024: आखिर कैसे हुई थी वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाने की शुरुआत और क्यों हंसना है आपके लि...   ||    मरीजों को घातक इंसुलिन खुराक देने के लिए अमेरिकी नर्स को 380-760 साल की जेल   ||    ‘रोमांस स्कैम’ का शिकार हुई 74 साल की महिला, न सिर पर छत बची न पेट भरने को खाना, जानिए पूरा मामला   ||    इमरान खान को सता रहा हत्या कर दिए जाने का डर! जेल से लिखे पत्र में सेना पर उठाए सवाल   ||    निज्‍जर हत्याकांड में तीन भारतीय गिरफ्तार, कनाडा से जुड़ा है मामला, भारत पर क्यों लग रहा आरोप?   ||    कनाडा में गिरफ्तार तीन भारतीय कौन? लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा नाम, जानें इनकी कुंडली   ||    बार-बार हुआ गंदा काम तो सर्जरी करा लड़का बन गई ये खूबसूरत लड़की   ||    क्या प्याज होगी और सस्ती? सरकार ने लगाया 40 फीसदी निर्यात शुल्क   ||    PM Kisan: आधार कार्ड से कैसे चेक करें किस्त आई या नहीं? घर बैठे मिलेगी डिटेल   ||    पेंशन लेने वालों को सरकार का तोहफा, नई सुविधा से लाइफ हो जाएगी और आसान   ||   

थाना कोतवाली पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश घायल व अन्य दो अपराधी गिरफ्तार।

Photo Source :

Posted On:Saturday, August 28, 2021

वाराणसी। श्री अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश व नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक नगर श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के मार्गदर्शन के क्रम में दिनांक 28.08.2021 को थाना कोतवाली क्षेत्र में रात्रि गश्त व चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही दिखाई और बड़ी सफलता हासिल की।

क्या थी सूचना जिसपर मिली बड़ी सफलता:-
मुखबिर ने सूचना दि कि कुछ अपराधी जो अवैध शराब का काम करते है, अहियापुर पावर स्टेशन की तरफ से रसूलाबाद की तरफ निकलने वाले है। इस सूचना पर पर्याप्त फोर्स के साथ चेकिंग के उद्देश्य से अहियापुर की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया तो उसमे मौजूद एक बदमाश गाङी से उतरकर पुलिस टीम पर फायर करता हुआ झाङियो मे भागते हुए लगातार पुलिस टीम पर फायर करता रहा जिससे हे0का0 बेद प्रकाश सिंह घायल हो गए, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में रंजित सिंह उर्फ राहुल पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ लुटरी सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा उसके दो अन्य साथी जो कार मे उसके साथ थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

माल हुआ बरामद, कुबूल किया जुर्म:-
बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी शातिर शराब तस्कर है जो नकली शराब बनाने के लिये ओ0पी0 व नकली शराब की तस्करी करते है। पकङे गये बदमाश तस्करी के लिये महंगी कार का इस्तेमाल करते है। जिससे कोई शक न कर सके। मौके पर एक सफेद रंग की ह्यून्डई वरना कार व दो प्लास्टिक के गैलन मे 50-50 लीटर भरी ओ0पी0 व 180 ml की प्लास्टिक शीशी मे भरी नकली शराब एक बोरे मे 165 शीशी व एक पिस्टल देशी .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस व चार अदद खोखा कारतूस बरामद।

मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को वास्ते इलाज अस्पताल रवाना किया गया जहां से बाद प्राथमिक उपचार डॉक्टरों के द्वारा वाराणसी रेफर किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.रंजित सिंह उर्फ राहुल पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ लुटरी सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
2.शिव जायसवाल पुत्र स्वामीनाथ जायसवाल नि0 कुँवार बाजार थाना फुलपुर जनपद वाराणसी।
3.सूरज यादव पुत्र बच्चन यादव नि0 जयसिंहपुर थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।




बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.