ताजा खबर
रुबीना दिलैक गज़ल कोठारी के 'काम और पारिवारिक संतुलन' से हुई प्रेरित   ||    मणिशंकर अय्यर का फिर जागा पाक प्रेम, कहा- भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि...   ||    कैमिकल गैस लीक होने से 18 बच्चे अस्पताल में भर्ती, अमेरिका के स्कूल को कराया खाली   ||    लंदन के ऐतिहासिक क्लब में अब तक थी सिर्फ पुरुषों को अनुमति, 193 साल बाद मिली महिलाओं को एंट्री   ||    ब्रेड में मिले चूहों के अवशेष, जापान की कंपनी ने वापस मंगाए 1 लाख से ज्यादा पैकेट   ||    ब्रेड में मिले चूहों के अवशेष, जापान की कंपनी ने वापस मंगाए 1 लाख से ज्यादा पैकेट   ||    F-15 Eagle फाइटर जेट की स्पीड है 3017 Km/H… देखिए दुनिया के 10 सबसे तेज लड़ाकू विमानों की लिस्ट   ||    यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या की साजिश नाकाम, 2 यूक्रेनी अधिकारी बर्खास्त   ||    Petrol Diesel Price Today: अक्षय तृतीया पर जारी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत, देखें नए रेट   ||    Paytm ने लेंडिंग पार्टनर के लोन गारंटी की खबरों का किया खंडन, शेयरों में दिखी 5 फीसदी की तेजी   ||   

शुरू हुआ आयुष्मान पखवाड़ा, निःशुल्क बनेंगे आयुष्मान कार्ड, छूटे हुये सभी पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत बनाए जाएं आयुष्मान कार्ड-डीएम

Photo Source :

Posted On:Friday, September 16, 2022


          वाराणसी। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद में चिन्हित लक्षित परिवारों को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए गुरुवार से आयुष्मान पखवाड़ा शुरू किया जा चुका है। इस पखवाड़े में सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में चिन्हित लाभार्थी परिवारों जिनके परिवार के किसी भी सदस्य के आयुष्मान गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं, उन पर पूरा ज़ोर दिया जाएगा। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद की आशा कार्यकर्ता स्मार्टफोन से संचालित फेस ओथेंटीकेशन एप (चेहरा प्रमाणीकरण) के माध्यम से पात्र लाभार्थी का तत्काल प्रभाव से आयुष्मान कार्ड बनाएंगी।
         जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्देशित किया कि इस अभियान के दौरान पात्र परिवार वालों को लक्षित किया जाये और अधिकाधिक कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि जन प्रतिनिधियों, विशेष रूप से पंचायती राज निकायों के जनप्रतिनिधियों से आयुष्मान पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की जाए। लक्षित लाभार्थी परिवारों की ग्राम एवं वार्ड वार सूची ग्राम सभा एवं वार्ड के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाए। शिविर से पहले संबंधित आशा गांव या वार्ड के चिन्हित परिवारों को शिविर संबंधी जानकारी दें। हर शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर के वीएलई, आरोग्य मित्र, पंचायत सहायक व सीएचओ आदि की उपलब्धता पर व्यवस्था की जाए। आवश्यकतानुसार अन्य सरकारी विभागों में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को भी आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लगाया जाए।
           इस संबंध में गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना के चार वर्ष पूरे होने पर यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है। योजना से आच्छादित लाभार्थी परिवारों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करना तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना शासन का प्रमुख लक्ष्य है। पात्र लाभार्थियों के शत- प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होने बताया कि शासन की ओर से हाल ही में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए "फेस ओथेंटीकेशन” यानि चेहरा प्रमाणीकरण प्रक्रिया द्वारा भी लाभार्थी सत्यापन की व्यवस्था की शुरू की गई। इसके लिए आशा कार्यकर्ता एप के माध्यम से सत्यापित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड पंचायत सहायक से समन्वय स्थापित कर पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराएंगी। योजना के तहत पात्र लाभार्थी परिवार को प्रत्येक वर्ष पाँच लाख रुपये का निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है।  
         योजना के नोडल अधिकारी डॉ मुईजुद्दीन हाशमी व सह नोडल अधिकारी डॉ अतुल सिंह ने बताया कि 15 दिन तक चलने वाले इस अभियान में समस्त पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जाएंगे। अंत्योदय कार्डधारक (लाल राशन कार्ड), श्रम कार्डधारक (अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2020 के बीच बना कार्ड) का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 व 1800-111-565 पर संपर्क किया जा सकता है।


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.