ताजा खबर
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के दिन वाराणसी में कांग्रेस नेताओं को नजर बंद करने का लगाया गया आरोप   ||    करंट लगने से बिजली संविदा कर्मी की हुई मौत   ||    सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की निगरानी में ईवीएम मशीन , तीन शिफ्ट की लगाई गई ड्यूटी   ||    वाराणसी में युवक ने पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल ले जाकर बनाया वीडियो , हुआ गिरफ्तार   ||    Petrol Diesel Price Today: 1 जून को क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमत? जानें ईंधन के नए Rate   ||    गुड न्यूज! सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें अब कितने रुपये में मिलेगा?   ||    चांदी ने निकाला सोने का दम; मई में दिया बंपर रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, अभी और बढ़ेगी कीमत   ||    न तड़पा न छटपटाया, 3 इंजेक्शन और टूट गई सांसें; अमेरिका में 2 मर्डर करने वाले को खौफनाक सजा-ए-मौत   ||    WGI Rankings: अजनबियों की मदद करने में सबसे खराब देश है जापान! भारत-पाक कितने ‘दिलदार’?   ||    इस्लाम विरोधी रैली में चाकूबाज को पुलिस ने गोली मारी, उत्पात में ऑफिसर समेत कई हुए थे घायल   ||   

कमिश्नरेट पुलिस ने महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक लागू किया डायवर्जन।

Photo Source :

Posted On:Monday, February 28, 2022

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस ने महाशिवरात्रि पर होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विभिन्न मार्गों पर वाहनों को प्रतिबंधित करने के साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।  ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह प्रतिबंध व डायवर्जन 28 फरवरी की रात 10 बजे से 2 मार्च की रात 12 बजे तक लागू रहेगा।

डायवर्सन:-

1. मैदागिन से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को मैदागिन चौराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। टाउन हाल की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के छोटे बड़े भारी एवं हल्के वाहन को चौक की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को मैदागिन चौराहे के तरफ मोड़ कर विश्वेश्वरगंज के रास्ते गोलगड्डा की तरफ भेजा जायेगा।

2. काशीपुरा के तरफ से आने वाले वाहनों को मैदागिन के तरफ मोड़ दिया 3 जायेगा। चौक थाने के सामने व ठठेरी बाजार तथा दालमण्डी के तरफ से आने वाले वाहनों को पूर्णतया रोक दिया जायेगा। गुरुबाग की तरफ से आने वाले किसी प्रकार वाहनों को लक्सा थाने आगे नहीं जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक गुरुबाग से कमाच्छा की ओर तथा लक्सा से औरंगाबाद की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा पर औरंगाबाद से बेनिया जाने वाली गली में प्रवेश नहीं करने दिया जायगा।

3. लहुराबीर से बेनियाबाग की तरफ तीन पहिया एवं भारी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, पर छोटे वाहन बेनिया बागटाउन हाल पार्किंग तक जाने दिये जायेगें। लहुराबीर से मैदागिन के तरफ छोटे व नीजी वाहन मैदागिन टाउन हाल पार्किंग तक जाने दिये जायेगे।

लहुराबीर से बेनियाबाग मार्ग पर चेतगंज थाने के सामने तथा अन्य आने वाली गली जो लहराबीर से रामापुरा चौराहे तक सड़क के दोनो तरफ खुलती है उनपर भी बैरियर लगाया जायेगा ताकि अन्दर से कोई तीन पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहन उक्त मार्ग पर न आने पाये।

4. बेनिया तिराहा से गिरजाघर की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। इन वाहनों को लहुराबीर, पियरी की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा। बेनिया स्थित पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा। यह ट्रैफिक बनिया से कबीरचौरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

5. अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा चौराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को अन्य मार्गों पर मोड़ दिया जायेगा। भेलूपुर थाने के सामने से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले चार पहिया तीन पहिया वाहनों को भेलूपुर चौराहे से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को कमच्छा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

6. बेनिया तिराहा से गिरजाघर की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। इन वाहनों को लहुराबीर, पियरी की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा। बेनिया स्थित पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा। यह ट्रैफिक बनिया से कबीरचौरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

7. अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा चौराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को अन्य मार्गों पर मोड़ दिया जायेगा। भेलूपुर थाने के सामने से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले चार पहिया तीन पहिया वाहनों को भेलूपुर चौराहे से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को कमच्छा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

8. रेवड़ी तलाब पार्क तिराहा से रामापुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को रेवड़ी तालाब पार्क से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को भेलूपुर थाने की तरफ मोड़ दिया जायेगा। उपरोक्त मार्ग से मिलने वाली बीच की गलियों से होकर आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा। ड्यूटी में लगे हुये अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करेगें कि प्रतिबन्धित क्षेत्र में वाहनों का आवागमन किसी भी दशा में न हो।

9. ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों के वाहन मैदागिन तक ही जायेगें। मैदागिन से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक ये वाहन भी प्रतिबंधित रहेगें व गोदौलिया तक आने वाले विभागीय कमियों के दो पहिया वाहन गोदौलिया में नगर निगम वाहन पार्किंग में पार्क किये जायेगें।

10. पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बलों को ड्यूटी पर ले जाने-आने के लिये प्रयोग किये जाने वाले बड़े वाहन केवल मैदागिन तक ही जा सकेगें। मैदागिन से चौक की तरफ जाने पर इन वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। इन वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था थाना कोतवाली में की गयी है।


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.