वाराणसी। आईआईटी और नीट की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली और गरीब परिवार से आने वाले छात्रों के लिए दुर्गाकुंड स्थित एल-वन कोचिंग सुनहरा मौका देने जा रहा है। 27 नवंबर को कोचिंग सुपर 40 बैच के लिए सिलेक्शन टेस्ट करवाएगा। यह जानकारी कोचिंग के निदेशक इंजिनियर बृजेश सिंह ने पत्रकारवार्ता में दी।
उन्होंने बताया की सुपर - 40 बैच के लिए कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए 27 नवम्बर, रविवार को सेलेक्सन टेस्ट होगा। जो बच्चें सुपर-40 बैच के लिए चुने जायेंगे, उनको निःशुल्क कोचिंग, रहना-खाना, टेस्ट सीरीज़, स्टडी मेटेरियल, डी.पी.पी. तथा नोट्स उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया कि वर्ष 2018 में सुपर 40 बैच के 38 बच्चें सफल हुए थे, जबकि वर्ष 2019 से 2022 तक लगातार 40 में 40 बच्चें जेई मेंस मे सफल होकर जेई एडवांस में भी सफल हो गये। उन्होंने बताया की वर्ष 2018 के रिजल्ट से उत्साहित होकर एल-वन कोचिंग ने नीट के लिए भी सुपर 40 बैच शुरू किया। जिसमे से वर्ष 2019 में 22 बच्चें, 2020 में 28 बच्चें, 2021 में 35 बच्चें एवं 2022 में 40 बच्चें सफल हो गये।