ताजा खबर
ICICI और Yes Bank के सर्विस चार्ज बदले, Axis ने भी किया बड़ा ऐलान   ||    मलेशियाई नौसेना के हेलीकॉप्टर हवा में टकराए, 10 की मौत   ||    मलेशियाई नौसेना के हेलीकॉप्टर हवा में टकराए, 10 की मौत   ||    लोकसभा चुनाव 2024: सबसे बड़ा लोकतंत्र मतदान क्यों नहीं कर रहा?   ||    Earth Day 2023: पृथ्वी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?   ||    फैक्ट चेक: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बीच CM धामी ने सरेआम बांटे पैसे? वायरल वीडियो दो साल पुराना...   ||    मिलिए ईशा अरोड़ा से: ऑनलाइन ध्यान खींचने वाली सहारनपुर की पोलिंग एजेंट   ||    आज का इतिहास: 16 अप्रैल को हुआ था चार्ली चैपलिन का जन्म, जानें अन्य बातें   ||    एक मंदिर जो दिन में दो बार हो जाता है गायब, मान्यता- दर्शन मात्र से मिलता मोक्ष   ||    फैक्ट चेक: कानपुर में हुई युवक की पिटाई का वीडियो 'ब्राह्मण पर पुलिसिया अत्याचार' के गलत दावे के साथ...   ||   

एक जून से कोरोना कर्फ्यू में कोई ढील नहीं, आज जारी हो सकते हैं नए नियम

Photo Source :

Posted On:Monday, May 31, 2021

वाराणसी, 31 मई। वाराणसी में सोमवार को कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। शासन की ओर से सक्रिय मरीजों की संख्या को देखते हुए वाराणसी में कोरोना कर्फ्यू में किसी तरह की ढील नहीं देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि प्रशासन अभी शासन के निर्देशों का अध्ययन कर रहा है और सोमवार तक नए नियम जारी किए जा सकते हैं।
 
शासन की ओर से कोरोना कर्फ्यू बनारस में जारी रखने का निर्देश दिया गया है, हालांकि प्रशासनिक स्तर पर कुछ अतिरिक्त छूट दिए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है। प्रशासन कपड़ा, ऑटो पार्ट्स आदि की दुकानों को खोलने पर मंथन कर रहा है। फिलहाल थोक मंडी, मॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शासन का आदेश आ गया है। उसका अध्ययन किया जा रहा है। सोमवार को एक जून से शुरू होने वाले कोरोना कर्फ्यू पर विचार किया जाएगा। 
 
गौरलतब है कि वाराणसी में कोरोना की रफ्तार कमजोर हो रही है। बीते 24 घंटे में जिले में 54 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आती जा रही है। रविवार को तो कोरोना संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गई।
 
बता दें कि रविवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में जिले में अभी 1222 सक्रिय केस हैं। यह प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गए सेफ जोन के मानक छह सौ एक्टिव केस से दोगुने हैं।
 
इस लिहाज से वाराणसी को कोरोना कर्फ्यू से निजात पाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि राहत की बात यह है कि रोजाना मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों और ठीक होने वाले पुराने मरीजों के अनुपात को देखा जाए तो वाराणसी अगले सप्ताह तक कोविड सेफ जोन में आ सकता है।
 
अखिल भारतीय उद्योग व्यपार मंडल की ओर से रविवार देर शाम हुई  बैठक में आंशिक कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला दुर्भाग्य पूर्ण  बताया गया। महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष शेष पाल गर्ग, महामंत्री संजय जायसवाल, मिडिया प्रभारी रमेश केशरी, मंत्री राजू बाजोरिया ने बिना व्यपार मंडलो के विस्वास में लिए स्वयं से लिये गए फैसले को दुर्भाग्यशाली करार दिया है। 
 
राकेश जैन ने कहा कि व्यापारी भी जनहित और समाज का भला चाहते है, व्यपारियो ने स्वत: एक कदम आगे बढ़ते हुए बंदी का एलान किया था। सरकार को कर्फ्यू का एलान करते हुए हर शहर के क्षेत्रफल को भी धयान देना चहिये था। छोटे शहर में 600 एक्टिव केस अधिक हो सकते है। पर बनारस और लखनऊ जैसे शहरो के लिए 600 की संख्या अधिक नहीं है।
 
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सारनाथ सहित सभी संग्रहालय व स्मारक 15 जून तक बंद रहेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पुरातात्विक स्मारक और संग्रहालयों को 15 जून तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। रविवार को डायरेक्टर मॉन्युमेंट डॉ. एनके पाठक ने सभी पुरातत्व सर्किल कार्यालय को निर्देश जारी किया है।
 
इस बार कोरोना काल को देखते हुए पहली बार 16 अप्रैल से 15 मई व दूसरी बार 31 मई तक के लिए पुरातात्विक स्थलों को बंद किया गया था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीसरी बार 15 जून तक के लिए स्मारक स्थलों व संग्रहालय बंद किए जा रहे हैं। सारनाथ सर्किल के अधीक्षण पुरातत्व विद डॉ. नीरज सिन्हा ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए अब 15 जून तक पुरातात्विक स्थल व संग्रहालय बंद रहेंगे।


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.