ताजा खबर
Petrol Diesel Price Today: 1 जून को क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमत? जानें ईंधन के नए Rate   ||    गुड न्यूज! सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें अब कितने रुपये में मिलेगा?   ||    चांदी ने निकाला सोने का दम; मई में दिया बंपर रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, अभी और बढ़ेगी कीमत   ||    न तड़पा न छटपटाया, 3 इंजेक्शन और टूट गई सांसें; अमेरिका में 2 मर्डर करने वाले को खौफनाक सजा-ए-मौत   ||    WGI Rankings: अजनबियों की मदद करने में सबसे खराब देश है जापान! भारत-पाक कितने ‘दिलदार’?   ||    इस्लाम विरोधी रैली में चाकूबाज को पुलिस ने गोली मारी, उत्पात में ऑफिसर समेत कई हुए थे घायल   ||    34 अपराधों के लिए ट्रंप को अधिकतम कितने साल की हो सकती है जेल? जानिए क्या कहते हैं वकील   ||    कोलकाता की एयर होस्टेस सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, मलाशय में मिला 1 किलो सोना   ||    मानव तस्करी में पाकिस्तान पहुंचे भारतीय मां-बेटे एक साल बाद रिहा   ||    अर्शदीप सिंह या मोहम्मद सिराज? पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने डेथ ओवरों के लिए चुनी अपनी पसंद   ||   

एक दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम, भोलेनाथ का किया दर्शन, सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया तो वहीं विरोधियों पर बरसे जमकर।

Photo Source :

Posted On:Saturday, September 4, 2021

वाराणसी। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा काशी विश्वनाथ के दर्शन के पश्चात  सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करने पहुंचे। "ऊँ नमः शिवाय" लिखे और त्रिशूल बने दुपट्टे को धारण किये हुए डिप्टी सीएम ने भोलेनाथ के दर्शन प्राप्ति के सौभाग्य का जिक्र करते हुए प्रदेश के विकास कार्यों के जिक्र के साथ साथ विरोधियों पर जम कर वार किया।

शिक्षा व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश बाकियों के लिए बना है उदाहरण:-
उन्होंने बताया कि यह पूरा परिदृश्य जिस प्रकार से वाराणसी का बदला है  एक समग्र विकास की जो धारा है वह पूरे प्रदेश में  प्रवाहित हुई है ।विगत साढ़े 4 वर्षों में हर क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष में उत्तर प्रदेश का डंका बजा है।आज आत्मनिर्भर भारत की जो प्रधानमंत्री जी की कल्पना थीवह उत्तर प्रदेश में साकार हो रही है। उत्तर प्रदेश में चाहे वह माध्यमिक शिक्षा विभाग हो उच्च शिक्षा विभाग हो या बेसिक शिक्षा विभाग हो । नई शिक्षण व्यवस्था है वह अन्य प्रदेशों के लिये भी एक प्रकार का उदाहरण प्रस्तुत करती है। आज शिक्षा तंत्र में लाये गये बदलाव से उत्तर प्रदेश में जो नौजवान हैं विद्यार्थी और छात्र हैं उनकी तरक्की के नए द्वार खुले हैं आज सरकार ने गुरु शिक्षक की गरिमा को प्रतिस्थापित करने का पूरा प्रयत्न साढ़े 4 वर्षों में किया है।शिक्षा तंत्र में आज हमारा प्रयास है कि जो शिक्षकों की परेशानी है जो शिक्षक रिटायर होते हैं उनको पेंशन का निर्धारण हो,बकायदा भुगतान हो, परीक्षा की कॉपी चेक करें तो उनका भुगतान हो,उनकी अवकाश की विसंगति दूर हो शिक्षण व्यवस्था में एक मॉडल बना है उत्तर प्रदेश।


विपक्षियों पर किया वार:-
उन्होंने कहा कि हमारे पास चेहरा भी है चरित्र भी है हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमने कार्य किया है और जिस प्रकार से सदृढ़ता के साथ में उत्तर प्रदेश ने प्रगति की है और भविष्य में करेगी।भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के भाई भतीजावाद ,जातिवाद, क्षेत्रवाद संप्रदायवाद, वादो का जवाब विकासवाद से दिया है। और जातिवाद के जहर से देश को उबारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हर जाति के लोग भाजपा के समर्थन में समर्पित रूप से रहते हैं और आप ब्राह्मण को जाती रूप में क्यों देखते हैं ब्राह्मण एक संस्कार है एक संस्कृति है एक समाज को परिवर्तन करने के दृश्य देने वाली समूह है भारतीय संस्कृत का प्रतिपादन करने वाले लोग हैं। यहां पर सभी जातियाँ भारतीय जनता पार्टी में  साथ मिलकर कार्य  कर रही है उससे विपक्षी सरकार नाराज है ।

सूबे के व्यक्तियों की आमदनी हुई है दोगुनी:-
आज जो अर्थव्यवस्था है वह 22 लाख करोड़ की बन गई है 4 वर्षों में यह उत्तर प्रदेश बदला हुआ है और यह अर्थव्यवस्था से सबसे बड़ी बात यह हुई कि हमारी सूबे का जो व्यक्ति है उसकी आमदनी दोगुनी हो गई है हमारी अर्थव्यवस्था दुगनी होने की तरफ बढ़ी है ।किसानों की आमदनी दुगनी हो इस तरफ हम काम तेजी से आगे कर रहे हैं आज वही उत्तर प्रदेश जो पूरे भारत में केंद्र की योजनाओं के मामले में काफी पीछे रहता था आज पूरे भारतवर्ष में 44 परियोजनाएं ऐसी है जिसमें उत्तर प्रदेश नंबर वन है यह भारत सरकार के आते ही हमारे 36 हजार करोड़ ऋण माफी का कार्य किसानों को ,शौचालयों के निर्माण करो के साथ आश्रयहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने में, ढाई सौ से अधिक माध्यमिक विद्यालयों बनाने की योजना, महाविद्यालय डिग्री कॉलेज बनाने की योजना आदि कई योजनाएं उन्होंने गिनायी।


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.