ताजा खबर
Earth Day 2023: पृथ्वी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?   ||    फैक्ट चेक: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बीच CM धामी ने सरेआम बांटे पैसे? वायरल वीडियो दो साल पुराना...   ||    मिलिए ईशा अरोड़ा से: ऑनलाइन ध्यान खींचने वाली सहारनपुर की पोलिंग एजेंट   ||    आज का इतिहास: 16 अप्रैल को हुआ था चार्ली चैपलिन का जन्म, जानें अन्य बातें   ||    एक मंदिर जो दिन में दो बार हो जाता है गायब, मान्यता- दर्शन मात्र से मिलता मोक्ष   ||    फैक्ट चेक: कानपुर में हुई युवक की पिटाई का वीडियो 'ब्राह्मण पर पुलिसिया अत्याचार' के गलत दावे के साथ...   ||    वानखेड़े स्टेडियम में प्रदर्शन के बाद धोनी ने युवा प्रशंसक को मैच बॉल गिफ्ट की   ||    फैक्ट चेक: मंदिर से पानी पीने के लिए नहीं, फोन चोरी के शक में की गई थी इस दलित बच्ची की पिटाई   ||    Navratri 2024: नवरात्रि के 7वें दिन करें सात उपाय, नौकरी और कारोबार में मिलेगी सफलता   ||    यूपीएससी रियलिटी चेक: उत्पादकता, घंटे नहीं, सबसे ज्यादा मायने रखती है; आईएएस अधिकारी का कहना है   ||   

सांकेतिक प्रतिज्ञा यात्रा की काशी से हुई शुरुआत, "यह सिर्फ यात्रा नहीं बल्कि आज़ादी की दूसरी लड़ाई है"- प्रमोद तिवारी।

Photo Source :

Posted On:Saturday, October 23, 2021

वाराणसी। विधानसभा चुनाव के बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियां अपने दमखम को बढ़ाने में लग गई हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बाराबंकी में हरी झंडी दिखाकर कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने सात संकल्पों की घोषणा भी की तो वहीं इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को फतह करने के उद्देश्य से एक विशाल प्रतिज्ञा रैली का शुभारंभ काशी की धरती से कर दिया। हालांकि प्रधानमंत्री के आगामी दौरे को देखते हुए प्रशासन ने कांग्रेस की इस प्रतिज्ञा रैली को मंजूरी नहीं दी जिसके चलते पार्टी द्वारा पदयात्रा ना निकालते हुए सांकेतिक रूप से मोटर वाहनों का प्रयोग करते हुए रैली निकाली गई जो विभिन्न विधानसभाओं का सफर तय करेगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक/मंत्री अजय राय समेत कई पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में शनिवार को मैदागिन के टाउन हॉल में स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विशाल "प्रतिज्ञा यात्रा" की शुरूआत की गई। रैली की अनुमति न मिलने पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के अभिव्यक्ति की आजादी को रोकने वाली यह सरकार संविधान का हनन कर रही है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।

"आजादी की दूसरी लड़ाई है यह यात्रा":-
प्रतिज्ञा यात्रा को शुरू करने से पहले पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर जम कर वार किया और बताया कि यह यात्रा सिर्फ एक यात्रा नहीं वरन एक लड़ाई है, जो कि संविधान की मूल आत्मा की हत्या करने वाली सरकार के खिलाफ है, तथा यह आजादी की दूसरी लड़ाई है जिसे प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आयोजित आया जा रहा है। 

"हिंदुस्तान को बचाने का है प्रयास"
आजादी की पहली लड़ाई को अंग्रेजो से लड़ा गया था तो वहीं इस दूसरी लड़ाई को कालो(काले कारनामों वालों) से लड़ा जाएगा, कर ये लड़ाई उस सरकार के खिलाफ है,जो 70 साल की पूर्वजो की कमाई बेच रही है। देश मे निरन्तर हो रहे संवैधानिक मूल्यों के पतन को बचाने की यह लड़ाई जमीन और जमीर की लड़ाई नही वरन यह लड़ाई हिंदुस्तान बचाने की है। प्रमोद तिवारी बिजली का आह्वान करते हुए कहा कि जब कांग्रेस का इतिहास लिखा जाएगा तो यह अवश्य लिखा जाएगा कि काशी की इसी धरती से आजादी की दूसरी लड़ाई की शुरुआत हुई थी। 

तीन रूट में चलेगी प्रतिज्ञा यात्रा:-
प्रतिज्ञा यात्रा का पहला रूट वाराणसी से शुरू होकर रायबरेली में समाप्त होगा, जिसमें चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ व अमेठी जिले शामिल होंगे। दूसरा रूट बाराबंकी से शुरू होकर झांसी में समाप्त होगा, जिसमें लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और जालौन जिले शामिल होंगें। तो वहीं तीसरा रूट सहारनपुर से शुरू होकर मथुरा में समाप्त होगा, जिसमें मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, आगरा जिले शामिल होंगे।

कांग्रेस ने किए ये सात वादे:-
प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता के बीच 7 मुख्य वादे पेश किये जो निम्न है- 
-महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएगी 40 फीसदी सीट।
-20 लाख बेरोज़गारों को मिलेगा सरकारी रोजगार।
-लड़कियों को मिलेंगे स्मार्टफोन और स्कूटी। 
-किसानों का पूरा कर्ज होगा माफ,
- बिजली बिल होगा सबका हाफ, कोरोना काल का होगा बकाया साफ,
-कोरोना पीड़ित परिवार को देंगे 25 हजार,
- गेहूं व धान की खरीद होगी 2500 रुपये प्रति क्विंतल ,


प्रतिज्ञा रैली की इस शुरुआत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक/मंत्री अजय राय, पूर्व विधायक नदीम जावेद, ज़फ़र अली नक़वी, भगवती चौधरी, अनुग्रह नारायण सिंह, तनुज पुनिया, विधायक दीपक सिंह, विभाकर शास्त्री, रामनगर नगरपालिका की चैयरमैन रेखा शर्मा समेत कई गणमान्य नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.