ताजा खबर
World Laughter Day 2024: आखिर कैसे हुई थी वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाने की शुरुआत और क्यों हंसना है आपके लि...   ||    मरीजों को घातक इंसुलिन खुराक देने के लिए अमेरिकी नर्स को 380-760 साल की जेल   ||    ‘रोमांस स्कैम’ का शिकार हुई 74 साल की महिला, न सिर पर छत बची न पेट भरने को खाना, जानिए पूरा मामला   ||    इमरान खान को सता रहा हत्या कर दिए जाने का डर! जेल से लिखे पत्र में सेना पर उठाए सवाल   ||    निज्‍जर हत्याकांड में तीन भारतीय गिरफ्तार, कनाडा से जुड़ा है मामला, भारत पर क्यों लग रहा आरोप?   ||    कनाडा में गिरफ्तार तीन भारतीय कौन? लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा नाम, जानें इनकी कुंडली   ||    बार-बार हुआ गंदा काम तो सर्जरी करा लड़का बन गई ये खूबसूरत लड़की   ||    क्या प्याज होगी और सस्ती? सरकार ने लगाया 40 फीसदी निर्यात शुल्क   ||    PM Kisan: आधार कार्ड से कैसे चेक करें किस्त आई या नहीं? घर बैठे मिलेगी डिटेल   ||    पेंशन लेने वालों को सरकार का तोहफा, नई सुविधा से लाइफ हो जाएगी और आसान   ||   

विभिन्न विकास कार्यों में होती लापरवाही पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, जिम्मेदार पदाधिकारियों का वेतन किया अदेय।

Photo Source :

Posted On:Friday, October 1, 2021

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक के दौरान औद्योगिक आस्थान, चांदपुर, महेशपुर में आंतरिक मार्गो के चौड़ीकरण, सुदृढीकरण एवं नाली निर्माण कार्यों को 15 सितम्बर तक पूर्ण न कराये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियन्ता (प्रान्तीय खण्ड), पी0डब्लूण्डी0, ए0ई0 (प्रान्तीय खण्ड) एवं जे0ई0 (प्रान्तीय खण्ड), पीOडब्लू0डी0 का माह सितम्बर 2021 का वेतन अदेय करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि नालियों का संयोजन 02 दिन के अन्दर एवं समस्त बचे कार्य 07 अक्टूबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

 जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि औद्योगिक आस्थान, चांदपुर, महेशपुर स्थित रॉ मेटेरियल साइट में डम्प पड़े कूड़े की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभागीय अधिकारी, वन विभाग, वाराणसी को निर्देशित किया कि पर्याप्त मात्रा में नये पड़े लगाते हुए वृक्षारोपण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया कि औद्योगिक आस्थान स्थिति रॉ मटेरियल साइट पर फ्लैटेड फैक्टरी के निर्माण हेतु यूपीएसआईसी, कानपुर से प्रारम्भिक आगणन प्रस्तुत कर दिया गया है जिसको मुख्यालय को स्वीकृति हेतु प्रेषित कर दिया गया है।

 04.10.2021 को अप्रेन्टिशिप मेले के आयोजन हेतु प्रधानचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी द्वारा कई सरकारी विभागों के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न कराने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उनसे सूची उपलब्ध कराते हुए ऐसे विभागों के वेतन अदेय करने हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। 

प्रधानचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी द्वारा अवगत कराया गया कि अधिशाषी अभियन्ता, नलकूप प्रखण्ड प्रथम, सिगरा,अधिशासी अभियन्ता, बैराज खण्ड, आशापुर, अधिशासी अभियन्ता, मूसा खण्ड, सिगरा, अधिशासी अभियन्ता, सोन यांत्रिक निर्माण खण्ड, सिगरा, अधिशासी अभियन्ता, लिफ्ट सिंचाई निर्माण खण्ड, महा प्रबन्धक, जल संस्थान, भेलपुरा, वाराणसी अधिशासी अभियन्ता, बन्धी प्रखण्ड वरूणापुरम सिगरा, अधिशासी अभियनता, माईनर इरीगेशन सेनपुरा, चेतगंज, अधिशासी अभियन्ता, बैराज यांत्रिक अनुरक्षर खण्ड बलुआघाट रोड, आशापुर, नगर आयुक्त, नगर निगम विभागों द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया।

 04.10.2021 को अप्रेन्टिशिप मेले के आयोजन में औद्योगिक प्रतिष्ठानों के सहयोग न करने पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों में अप्रेन्टिशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। भागवत दयाल, संयुक्त निदेशक, प्रशि0/शिशि0, प्रधानचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी एवं Right walk Foundation की सुश्री सुमैया रियाज जिला समन्वय द्वारा अवगत कराया गया कि उद्यमी/प्रतिष्ठान द्वारा आवश्यक सहयोग नहीं किया जा रहा है जिससे 04.10.2021 को अप्रेन्टिशिप मेले के आयोजन के सफलतापूर्वक सम्पादन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा भागवत दयाल, संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा एवं Right walk Foundation की सुश्री सुमैया रियाज जिला समन्वय को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा आवश्यक सहयोग न प्रदान करने की स्थिति में अपने स्तर से स्वतः प्रशिक्षुओं को अप्रेन्टिशिप हेतु औद्योगिक प्रतिष्ठान को आवंटित करना सुनिश्चित करें।


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.