ताजा खबर
Fact Check: नहीं, तस्वीर में दिख रहे लोग केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर नहीं उतरे हैं,...   ||    Today's Significance आज ही के दिन हुआ था अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति आइजनहावर का निधन, जानें 28 मार्...   ||    केंद्र सरकार ने 4% बढ़ाया पेंशनर्स का महंगाई राहत, मार्च में इतनी बढ़कर मिलेगी पेंशन, चेक करें पूरा ...   ||    SBI बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, 1 अप्रैल से बढ़ जाएगा डेबिट कार्ड पर चार्ज   ||    Business Idea: एलोवेरा की बढ़ी डिमांड, कम पैसे में लगाएं जेल बनाने की फैक्ट्री, हर महीने होगी बंपर क...   ||    Moscow Attack: आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 140 है, लेकिन लगभग 100 लोग अभी भी लापता हैं   ||    Baltimore Bridge Collapse: गोताखोरों ने बंदरगाह से छह लापता श्रमिकों में से दो शव बरामद किए   ||    केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राजनयिक को तलब किए जाने के बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया; जर्मनी का कहना है कि...   ||    यूक्रेन के विदेश मंत्री अपने शत्रु मित्र रूस के साथ संबंध मजबूत करने की उम्मीद में नई दिल्ली पहुंचे   ||    SRH Vs MI: टूटे रिकॉर्ड - 523 रनों का उच्चतम स्कोर, महँगा स्पैल, और भी बहुत कुछ   ||   

अमृत योग माह के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के 21 हजार से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास

Photo Source :

Posted On:Saturday, June 18, 2022





      वाराणसी। आगामी 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 14 से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह जनपद में मनाया जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम के वार्ड, नगर पालिका, नगर पंचायत, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत, महाविद्यालय, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, आयुष चिकित्सालयो, हेल्थ वैलनेस सेंटर, योग वैलनेस सेंटर आदि स्थानों पर रोजाना योग के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किए जा रहे हैं।
         अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को कुल 188028 लोगों ने विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 46701 अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्कूलों में 24250 अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं, आंगनवाड़ी केंद्रों पर 31498 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं, बच्चों एवं उनके अभिभावकों, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में 56001, उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 10105 महिला समूह सदस्य एवं स्थानीय लोगों द्वारा, युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 627 नवयुवक मंगल दल एवं स्थानीय लोगों द्वारा, नागरिक सुरक्षा द्वारा प्रमुख गंगा घाटों पर 760, वन विभाग द्वारा सारनाथ डीअर पार्क लान नंबर 3 में 500 वन विभाग कार्मिक एवं स्थानीय लोग, नगर निगम के विभिन्न वार्ड, नगर पंचायत गंगापुर एवं नगर पंचायत सुजाबाद में 16036, गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा 234 लोग पंचांगनी अखाड़ा घाट, रानी घाट, निषादराज घाट व बनारस रेलवे स्टेशन पर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अस्सी नवीन घाट, अस्सी प्राचीन घाट, गंगा महल घाट, रीवा कोठी घाट पर 700  राष्ट्रीय योजना स्वयंसेवक, राजकीय आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय चौकाघाट में 124 चिकित्सक, कर्मचारी व स्थानीय लोग, नेहरू युवा केंद्र द्वारा आराजीलाइन एवं काशी विद्यापीठ विकासखंड में 435 युवा मंडल व गंगा दूत तथा कृषि विभाग द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार पिण्डरा में 57 कार्मिक व कृषिको सहित कुल 188028 लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान लोगों ने अलोम विलोम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, आसन, मुद्रा, प्रत्याहार, प्राणायाम, ध्यान और समाधि आदि प्रमुख योगासन किया। 
       स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों सहित जनमानस ने रोजाना योग के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि अमृत योग माह के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 21,115 लोगों ने विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया। आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के 38 चिकित्सा इकाईयों पर 2992 लोगों, आराजीलाइन की 49 इकाईयों पर 2437, बड़ागांव की 41 इकाईयों पर 1994, पिंडरा की 51 इकाईयों पर 1790, हरहुआ की 38 इकाईयों 2715, चिरईगांव की 41 इकाईयों पर 2325, चोलापुर की 45 इकाईयों पर 2653, काशी विद्यापीठ की 38 इकाईयों पर 2372 एवं नगर की 24 इकाईयों पर 1837 लोगों ने योगाभ्यास किया। उक्त योग शिविर एवं कार्यक्रम का आयोजन करते हुए प्रातः 7 से 8 बजे तक किया गया। इसके साथ शिविर में योग के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।
     नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने विभिन्न गंगा घाटों पर शनिवार को भी योगाभ्यास किया। नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड और चेतगंज के वार्डेन और स्वयंसेवकों को डिवीजन वार्डेन संजय कुमार राय ने योग कराया। सदस्यों को कपालभांति, ताड़ासन, दण्डासन, भद्रासन, वज्रासन, वक्रासन, भुजंगासन आदि योग‌ कराए गए। इस अवसर पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल हुदा,विवेक कुमार, डिवीजनल वार्डेन संजय राय, निधिदेव अग्रवाल, कन्हैया लाल, अरविन्द  कुमार विश्वकर्मा, हीरालाल यादव, राधेश्याम गुप्ता,अयन बोस, अजय श्रीवास्तव, मो.वसीम खां, नौसिन खानम, चंद्रकला, शहजादे अंसारी,अशोक सिंह, टेकचंद गुप्ता,अरूण जायसवाल, रविन्द्र, मुन्नालाल, अशरफ अली, नरेश जायसवाल, अमित चौहान, धर्मप्रकाश श्रीवास्तव, चंदन चौधरी आदि थे। चेतसिंह घाट से निशाद राज घाट तक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मस्य विभाग एवं नोडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार और हनुमानगढ़ी, गायघाट पर दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी राजेश मिश्रा ने पूर्वाभ्यास कराया।


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.