ताजा खबर
आज का इतिहास: 16 अप्रैल को हुआ था चार्ली चैपलिन का जन्म, जानें अन्य बातें   ||    एक मंदिर जो दिन में दो बार हो जाता है गायब, मान्यता- दर्शन मात्र से मिलता मोक्ष   ||    फैक्ट चेक: कानपुर में हुई युवक की पिटाई का वीडियो 'ब्राह्मण पर पुलिसिया अत्याचार' के गलत दावे के साथ...   ||    वानखेड़े स्टेडियम में प्रदर्शन के बाद धोनी ने युवा प्रशंसक को मैच बॉल गिफ्ट की   ||    फैक्ट चेक: मंदिर से पानी पीने के लिए नहीं, फोन चोरी के शक में की गई थी इस दलित बच्ची की पिटाई   ||    Navratri 2024: नवरात्रि के 7वें दिन करें सात उपाय, नौकरी और कारोबार में मिलेगी सफलता   ||    यूपीएससी रियलिटी चेक: उत्पादकता, घंटे नहीं, सबसे ज्यादा मायने रखती है; आईएएस अधिकारी का कहना है   ||    Breaking News: Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग, बाइक सवार 2 हमलावरों ने चलाई गोली, जांच में जु...   ||    चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने लिया ब्रेक, अचानक मिठाई की दुकान पर पहुंचे, गुलाब जामुन का उठाया लुत्...   ||    13 अप्रैल: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ   ||   

मास्टर ट्रेनर की मदद से दक्ष होंगे ग्राम प्रधान , गांवों का होगा मुकम्मल विकास

Photo Source :

Posted On:Wednesday, September 15, 2021

वाराणसी। शासन ने गांवों के मुकम्मल विकास के लिए ग्राम प्रधानों को पंचायत के अधिकार व कार्यों को लेकर प्रशिक्षण का निर्देश दिया है। इसी क्रम में निदेशालय की ओर से जिलेवार मास्टर ट्रेनर की तैनाती भी कर दी गई है।

 
शासन ने जारी आदेश में कहा है कि नई पंचायतों का गठन सभी जिलों में हो चुका है। पंचायत की पहली बैठक से लगायत समितियां भी काम करना शुरू कर चुकी हैं। पंचायत को धनराशि भी जारी की जा रही है। ऐसी स्थिति में पंचायतों को कार्यों को लेकर जानकारी देना आवश्यक है। क्योंकि बहुतायत पंचायतों में प्रतिनिधि नए चुने गए होंगे।

15 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच दिया जाएगा प्रशिक्षण
शासन ने 15 सिंतबर से दस अक्टूबर के बीच ग्राम पंचायतवार प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि जिले ग्राम पंचायतों की संख्या देखते हुए तय अवधि में तिथि निर्धारित ब्लाक पर एक साथ कई ग्राम पंचायतों को बुला सकती है। रिसोर्स पर्सन ग्राम प्रधानों व चुने सदस्यों को कार्य के बारे में अवगत कराएगी।
 

सभी पंचायतों ने बनाया है सिटीजन चार्टर 
शासन के निर्देश पर सभी पंचायतों की ओर से सिटीजन चार्टर बनाया गया है। इसमें पंचायतों ने गांव में जरूरत के मुताबिक विकास कार्यक्रमों का खाका खींचा है। मास्टर ट्रेनर इसके अमल के तौर तरीके भी बताएंगे। ताकि कार्य को समय से मूर्तरूप दिया जा सके।
 
पंचायतों को होगा आर्थिक लाभ
सभी पंचायतों को राजस्व को लेकर दिक्कत है। खर्चा एक रुपया है तो आमदनी चव्वनी है। सभी पंचायतों में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण के बाद यह उम्मीद थी कि इससे पंचायतों की आमदनी बढ़ेगी। पंचायत भवन का स्वरूप अभी सामने नहीं आया लेकिन सामुदायिक शौचालय प्रत्येक गांवों में बन चुका है। कुछ गांवों को छोड़ दे, कई गांवों में इससे कुछ भी खास आमदनी नहीं हो रही है। बल्कि खर्च भी नहीं निकल पा रहा है। सामुदायिक शौचालय पर तैनात केयर टेकर को छह हजार रुपये व तीन हजार रुपये साफ सफाई पर प्रतिमाह खर्च करने पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के दौरान इस बाबत भी ग्राम प्रधानों को राह सुझाएंगे।
 
 
 ब्लाक के अनुसार ग्राम पंचायतों  हेतु  प्रशिक्षण की तय तिथियां
- ब्लाक आराजीलाइन के 117 ग्राम प्रधानों को तीन बैच में 15 से 17 सितंबर तक प्रशिक्षण।

- बड़ागांव में 80 प्रधानों को दो बैच में 18 से बीस सितंबर तक प्रशिक्षण।

- चिरईगांव ब्लाक में 76 प्रधानों को दो बैच में 21 व 22 सितंबर को प्रशिक्षण

-- हरहुआ ब्लाक में 75 प्रधानों को 27 व 28 सितंबर को प्रशिक्षण।


-काशी विद्यापीठ में 66 ग्राम प्रधानों को दो बैच में 29 व 30 को प्रशिक्षण।

-पिंडरा ब्लाक में 104 प्रधानों को तीन बैच में एक अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक प्रशिक्षण।

-सेवापुरी ब्लाक में 87 प्रधानों को दो बैच में छह व सात अक्टूबर को प्रशिक्षण।

- चोलापुर ब्लाक में 89 ग्राम प्रधानों को आठ व नौ अक्टूबर को प्रशिक्षण।

 


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.