ताजा खबर
बुलेट ट्रेन: प्रोजेक्ट का पूरा होना इस प्रमुख कारक पर निर्भर करता है, आरटीआई से पता चला   ||    ICICI और Yes Bank के सर्विस चार्ज बदले, Axis ने भी किया बड़ा ऐलान   ||    मलेशियाई नौसेना के हेलीकॉप्टर हवा में टकराए, 10 की मौत   ||    मलेशियाई नौसेना के हेलीकॉप्टर हवा में टकराए, 10 की मौत   ||    लोकसभा चुनाव 2024: सबसे बड़ा लोकतंत्र मतदान क्यों नहीं कर रहा?   ||    Earth Day 2023: पृथ्वी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?   ||    फैक्ट चेक: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बीच CM धामी ने सरेआम बांटे पैसे? वायरल वीडियो दो साल पुराना...   ||    मिलिए ईशा अरोड़ा से: ऑनलाइन ध्यान खींचने वाली सहारनपुर की पोलिंग एजेंट   ||    आज का इतिहास: 16 अप्रैल को हुआ था चार्ली चैपलिन का जन्म, जानें अन्य बातें   ||    एक मंदिर जो दिन में दो बार हो जाता है गायब, मान्यता- दर्शन मात्र से मिलता मोक्ष   ||   

पुण्य धरा काशी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय "प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग" का दिव्य शुभारंभ हुआ



                वाराणसी । बाबा विश्वनाथ की पुण्य धरा काशी में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चे की तीन दिवसीय "प्रदेश प्रशिक्षण शिविर" का भव्य शुभारंभ 7 अगस्त के प्रथम दिवस पर कुल चार सत्रों में संपादित हुआ ।
           प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में भाजपा पिछड़े वर्ग मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण  मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।      
     दीप प्रज्वलन करने के पश्चात भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने प्रशिक्षण शिविर का भव्य उद्घाटन किया, सत्र के उद्घाटन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप  ने अपने प्रस्तावना उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार से अत्यंत कम समय में भाजपा पिछड़ा मोर्चे के माध्यम से भाजपा परिवार ने पिछड़े समाज के  दर्जनों नेताओं को मंत्री, विधायक, सांसद बनाकर देश - प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया तथा इससे समूचे पिछड़े समाज का सम्मान पहली बार किसी ने करने का काम अगर किसी ने किया तो वह और कोई नहीं भारतीय जनता पार्टी है ।
      श्री कश्यप ने यह भी बताया कि हम सभी इस त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पूरे धैर्य, अनुशासन और संबल के साथ प्रशिक्षण लेकर संपूर्ण पिछड़े समाज को लामबंद करने का काम करना है ।
            मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने अपने वक्तव्य में यह बताया कि 2015 में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग मोर्चा बनाकर पिछड़े, शोषित, वंचित समाज को एक मंच पर लाकर संगठित करने का एक दिव्य प्रयास किया। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इसी वर्ष 2022 में यह पहला राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाला प्रशिक्षण शिविर है । उन्होंने बताया कि इतने कम समय में पिछड़े समाज के लोग कितनी तेजी से भाजपा से उसके पिछड़े वर्ग मोर्चे के माध्यम से जुड़े कि मात्र कुछ वर्षों  में ही हमने क्रमशः राष्ट्रीय, प्रादेशिक, क्षेत्रीय, जनपदीय, मंडल एवं बूथ स्तर तक पिछड़े मोर्चे की कार्यकारणी को पूर्ण किया है। इस प्रकार से भाजपा का पिछड़ा मोर्चा देश के लगभग सभी राज्यों से लेकर, देश के लगभग 800 जनपदों एवं लगभग 12000 मंडलों तक मात्र कुछ वर्षों में विस्तार किया। उन्होंने कहा यह और कुछ नहीं भाजपा पर जनता का अटूट विश्वास ही है । आज भारत के लगभग 18 राज्यों में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा शासित सरकारें वहां का विकास करने का कार्य कर रही हैं और आज देश के प्रत्येक चुनावों में चाहे वह देश की उच्च सदन राज्यसभा हो या वह नगर निकाय से लेकर न्याय पंचायत तक के चुनाव हों सब पर भाजपा की विजय अनवरत बनी हुई है, यह और कुछ नहीं भाजपा पर जनता का अटूट विश्वास है। कहा कि भारतीय जनसंघ की स्थापना के समय डाॅ मुखर्जी  ने यह बताया था कि जनसंघ सत्ता के सुख को पाने के लिए नहीं अपितु आंदोलनों के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने और उनको सरकारी सेवाओं को सीधा उन तक उपलब्ध करवाने हेतु हुआ है । भाजपा यह कहती है कि हम व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला हैं, क्योंकि व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है, भाजपा का संपूर्ण कार्य राष्ट्रवादी दल के रूप में है । हमारी विचारधारा सेवा, संकल्प और समर्पण की परिपाटी को अनुसरित करती है । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की ही देन है कि देश की आजादी के 75 सालों में पहली बार पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया और देश की बड़ी परीक्षाओं में पिछड़ों को 27% का बड़ा आरक्षण देकर भी भाजपा ने  पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है । आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10% आरक्षण देकर यदि गरीब सवर्णों के लिए कार्य करने और उनको सम्मान देने का काम किसी ने किया तो वह और कोई नहीं भाजपा ही है ।
            श्री लक्ष्मण ने कहा कि आज मोदी सरकार के मंत्री मंडल में कुल 27 पिछड़े समाज के मंत्री बनाए गए, योगी सरकार में 55 में से 22 पिछड़े समाज के मंत्री बनाने का काम किया, देश के सर्वोच्च पद पर यदि डॉ अब्दुल कलाम को चुना गया, फिर अनुसूचित जाति के  रामनाथ कोविंद  को और फिर अब 2022 में आदिवासी जनजाति की महिला को देश के सर्वोच्च पद पर सुशोभित किया है तो यह भाजपा के ही बस में था और किसी अन्य दल में नहीं । इसी प्रकार से पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही सैकड़ों जन लाभकारी योजनाओं के माध्यम से उन्होंने देश के करोड़ों करोड़ परिवार को सीधा लाभान्वित किया है यह सारे गूढ़ निर्णय केवल और केवल भाजपा ही ले सकती है ।
         प्रथम दिन के द्वितीय सत्र को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर  ने उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और इसमें हमारी चुनौती को विस्तार से स्पष्ट करते हुए प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया ।
       तीसरे सत्र को भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने भाजपा की उत्पत्ति और विस्तार को वृहद रूप से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित किया और कार्यकर्ताओं को भविष्य में कार्य करने की ऊर्जा दी।
         प्रथम दिवस का चौथा और अंतिम सत्र प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने "सामाजिक समरसता" के विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
       अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा एवं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया तथा संचालन वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री विनोद यादव ने किया । 
          प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, प्रदेश के महामंत्री गण विनोद यादव, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, संजय भाई पटेल, परविंदर जांगड़ा, चिरंजीव चौरसिया, ऋषि चौरसिया, विजेंद्र कश्यप, नानक चंद्र गुर्जी, ज्योति सोनी, विमलेश वर्मा, रमाशंकर साहू, नीरज गुप्ता, विजय गुप्ता, सौरभ जायसवाल, प्रवीण कुशवाहा, ओमप्रकाश गुप्ता, रूपेंद्र सिंह बंटी, शिवमंगल साहू, भास्कर निषाद, जयप्रकाश कुशवाहा, योगेंद्र मावी, बिजेंद्र कश्यप, मनीष योगी, हरीश शाक्य, शिवनायक वर्मा, हरबीर पाल, शिवनाथ चौधरी, अश्विनी पटेल, मनोज राजपूत, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर सहित  प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष व महामंत्री गण उपस्थित रहे। 

Posted On:Sunday, August 7, 2022


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.