ताजा खबर
World Laughter Day 2024: आखिर कैसे हुई थी वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाने की शुरुआत और क्यों हंसना है आपके लि...   ||    मरीजों को घातक इंसुलिन खुराक देने के लिए अमेरिकी नर्स को 380-760 साल की जेल   ||    ‘रोमांस स्कैम’ का शिकार हुई 74 साल की महिला, न सिर पर छत बची न पेट भरने को खाना, जानिए पूरा मामला   ||    इमरान खान को सता रहा हत्या कर दिए जाने का डर! जेल से लिखे पत्र में सेना पर उठाए सवाल   ||    निज्‍जर हत्याकांड में तीन भारतीय गिरफ्तार, कनाडा से जुड़ा है मामला, भारत पर क्यों लग रहा आरोप?   ||    कनाडा में गिरफ्तार तीन भारतीय कौन? लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा नाम, जानें इनकी कुंडली   ||    बार-बार हुआ गंदा काम तो सर्जरी करा लड़का बन गई ये खूबसूरत लड़की   ||    क्या प्याज होगी और सस्ती? सरकार ने लगाया 40 फीसदी निर्यात शुल्क   ||    PM Kisan: आधार कार्ड से कैसे चेक करें किस्त आई या नहीं? घर बैठे मिलेगी डिटेल   ||    पेंशन लेने वालों को सरकार का तोहफा, नई सुविधा से लाइफ हो जाएगी और आसान   ||   

संस्कृति और कला की नगरी काशी से अटल जी का रहा है गहरा नाता।

वाराणसी। काशी अपने धार्मिक स्थलों के लिए विश्वभर में  लोकप्रिय  है, यह भूमि इतनी पावन है की इसका कई महापुरूषो से नाता रहा है। जहां 25  दिसम्बर को हर साल विश्वभर में क्रिसमस की रौनक होती है, वहीँ दूसरी ओर भारत के लिए यह दिन कुछ खास महत्व रखता है। आज ही के दिन भारत के पूर्व  प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का 1924 में  जन्म हुआ था। भारत भूमि में जन्मे हमारे राष्ट्र और संस्कृति के पहचान, अटल बिहारी वाजपेयी जी ने वाराणसी से ही पत्रकारिता शुरू की थी।  यहीं वे  सम्पादक के रूप में  अग्रसर रहे। इसीलिए काशी से उनका  खास नाता रहा।  बात उस समय की है जब वे अंग्रेजी शासन के दौरान "आज " नामक अखबार में वह संपादक के पद पर थे। उसी समय "समाचार " नामक वाराणसी का अखबार भी लोप्रिय था जिसमे अटल बिहारी वाजपेयी, नाना जी देशमुख और बाला साहब देवरस जैसे लोग लिखा करते थे। 

वाजपेयी जी भारत के सर्वप्रसिद्ध नेता और दार्शनिक थे, यह कुछ ही लोगो को पता है कि वे  एक अच्छे कवी भी थे। वाराणसी में "आज " नामक अखबार के साहित्य सम्पादक  स्व. मोहन लाल गुप्ता जी अक्सर अटल बिहारी जी की लिखी कविता प्रकाशित किया करते थे। काशी का यह सौभाग्य ही है जो अटल जी जैसे महान व्यक्ति यहां के प्रसिद्ध  काव्य सम्मेलन में न केवल शामिल होते थे, बल्कि अपनी लिखी कविताओं का बड़े शिद्दत और रूहानियत के साथ काव्य पाठ भी करते थे। काशी की ऐसी गोष्ठिओं में शामिल होके उन्होंने न ही माँ गंगा से आशीर्वाद लिया है, बल्कि काशी वासिओं के दिल में एक अनूठी जगह बनाई है। बाजपेयी जी का बनारस की कला और उसके कलाकारों के प्रति प्रेम कुछ इस तरह था की 2001  में अटल जी की नेतृत्व की सरकार में ही काशी के लोकप्रिय शहनाईवादक उस्वाद बिस्मिल्ला खां को भारत रत्न से और किशन महाराज को पद्मविभूषण से नवाज़ा गया।  

 प्रधानमंत्री  के पद पर कार्यरत रहते हुए उनका काशी  प्रेम कभी कम नहीं रहा। यही वजह है की  उनके नेतृत्व में गंगा स्वछता प्रोजेक्ट सफल रहा। काशी के तट पर समय बिताते हुए उन्होंने गंगा माँ को पूर्ण समर्पण दिया है। यही वजह है की आज भी काशिवासिओ के मन में उनके लिए प्रेम और काशी से अटल जी का गहरा नाता है।

Posted On:Saturday, December 25, 2021


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.