ताजा खबर
कैंसिल फ्लाइट्स के भी टिकट बुक कर रही थी एयरलाइन, अब देना होगा 585 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना   ||    इलेक्ट्रिक कारों को हैक कर चीन ला सकता है हादसों का तूफान! अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी   ||    विंडशील्ड से टकराया गिद्ध और आग का गोला बनकर क्रैश हुआ विमान, हादसे में स्टंट पायलट की मौत   ||    डोनाल्ड ट्रंप पर फिर लगा जुर्माना, Hush Money Trial में जज ने दी जेल भेजने की चेतावनी   ||    पाकिस्तान में गेहूं की बंपर पैदावार, फिर भी सड़कों पर किसान, जानें क्यों?   ||    पाक‍िस्‍तान सेना का घ‍िनौना सच: कर्नल-मेजर जैसे अफसरों ने बच्‍चों के साथ क‍िया गंदा काम, VIDEO भी बन...   ||    वरिष्ठ नागरिकों को SBI दे रहा शानदार ऑफर, जानिए किस एफडी में मिलेगा कितना पैसा   ||    Petrol Diesel Price Today: यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल! जानें अपने शहर के रेट   ||    ITR फाइल नहीं करोगे तो लग सकता है इतने रुपये का जुर्माना, नोटिस मिलेगा वो अलग   ||    IPL 2024: दर्द के बीच खेल रहे CSK के लिए खेल रहे MS Dhoni, डॉक्टर्स ने किया था मना   ||   

आपके बाल लगातार झड़ रहे है तो गंजेपन को नियंत्रित करने के लिये अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Photo Source :

Posted On:Wednesday, August 18, 2021

मुंबई, 18 अगस्त, २०२१ आज  कल के तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण पुरुषों में  बाल झड़ना (Hair fall) एक आम समस्या हो गयी है। लेकिन कई बार हार्मोन स्तर में आकस्मिक बदलाव, , कैल्शियम की कमी और किसी बीमारी की वजह से  भी महिलाओं और पुरुषों  में  ये समस्या (Problem) ज्यादा बड़ी हो जाती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप यहां बताये जा रहे कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में -

१. केला-नींबू का पेस्ट बालों में लगाए - 

एक केले को लेकर इसको अच्छी तरह से मैश कर लें फिर उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को हेयर कलर ब्रश की मदद से सिर पर लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें, फिर शैम्पू कर लें। इससे बालों का झड़ना भी कम होता और बाल फिर से उगने लगते हैं।

२. प्याज -

प्याज को छीलकर बीच से दो हिस्सों में काट लें। इसके बाद प्याज को सिर में उस जगह पर धीरे-धीरे रोजाना पांच-सात मिनट तक रगड़ें जहां से बाल ज्यादा झड़ रहे हैं। इससे  बालों का झड़ना भी बंद  होगा और नए बाल भी आने लगेंगे।

३. कलौंजी -

कलौंजी का इस्तेमाल भी आप बालों को झड़ने से रोकने और नए बाल उगाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए कलौंजी को पीसकर पाउडर बना लें। फिर इस पाउडर को पानी में मिलाकर इस पानी से अपने सिर को धोयें। कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना कम होने लगेगा और सिर पर नए बाल भी उगने शुरू हो जायेंगे।

४. हरा धनिया -                         

बालों का झड़ना रोकने के लिए और नए बाल उगाने के लिए आप हरा धनिया भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप हरा धनिया को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने सिर पर लगाकर कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर शैम्पू कर लें। कुछ दिनों में नए बाल आने लगेंगे।

५. आंवला-नीम -

थोड़ा सा आंवले का पाउडर और नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। इस पानी से हफ्ते में दो बार अपने सिर को धोयें। इससे बालों का झड़ना भी रुक जायेगा और नये बाल भी उगने लगेंगे।
 


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.