बनारस न्यूज डेस्क: भोजपुरी स्टार पवन सिंह मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। वाराणसी की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है। मामला फिल्म बॉस के मुनाफे का हिस्सा न देने और दूसरी फिल्म करने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने से जुड़ा है। कोर्ट ने पवन सिंह समेत चार लोगों पर केस दर्ज करने और कैंट थाने के प्रभारी को विवेचना का आदेश दिया है।
व्यापारी विशाल सिंह ने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने बताया कि वह होटल और टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार करते हैं और 2017 में मुंबई में पढ़ाई के दौरान प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय से मुलाकात हुई थी। ये लोग फिल्म निर्माण का काम करते थे और उन्हें भी इसमें निवेश करने का प्रस्ताव दिया।
वर्ष 2018 में प्रेमशंकर राय ने अभिनेता पवन सिंह से विशाल सिंह की मुलाकात कराई। इसके बाद जून 2018 में उनसे पैसे की मांग की गई। विशाल ने भरोसा कर श्रेयस फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के खाते में और अपने भाई के पार्टनरशिप फर्म रिद्धिका इंटरप्राइजेज से मिलाकर करीब 38 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसी साल नवंबर में फिल्म बॉस की शूटिंग शुरू हुई, जिसका कुछ हिस्सा विशाल के होटल में भी हुआ था।
हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद भी विशाल सिंह को मुनाफे का हिस्सा नहीं मिला। उन्होंने पहले थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने पर कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच का आदेश दिया है।