वाराणसी,13 अप्रैल। लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने रिंग रोड आजमगढ़ अण्डर पास के निकट घेराबंदी कर दो शातिर लूटेरों को दबोच लिया। गिरफ्तार लूटेरों के पास से पुलिस ने कीमती मोबाइल और मोटर साइकिल भी बरामद कर लिया। दोनों ने कीमती मोबाइल को निकट स्थित एक रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकल रहे व्यक्ति से छिन लिया था।
एसीपी अभिमन्यु मांगलिक ने मंगलवार अपरान्ह बताया कि लालपुर पुलिस देर रात गश्त पर निकली थी। रिंगरोड पर उप निरीक्षक संतोष कुमार अपने हमराहियों के साथ मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि तीन लूटेरे आजमगढ़ अंडरपास के समीप मौजूद है। उनके पास लूट का मोबाइल भी हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर घेराबंदी कर ली। इसी दौरान तीनों एक मोटर साइकिल पर आते दिखे।
पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का संकेत किया तो मोटरसाइकिल चला रहे बदमाश ने वाहन को पीछे मोड़कर वापस भागना चाहा। इसी दौरान पीछे पैठा बदमाश गिर पड़ा। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर सड़क पर गिरे बदमाश के साथ उसके एक साथी को भी पकड़ लिया। इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम गोसाईपुर मोहांव निवासी करन कुमार पुत्र अशोक कुमार,पंकज भारद्याज पुत्र भैैयालाल बताया। दोनों राहगीरों से झपट्टा मार कर मोबाइल और कीमती सामान छिनने में माहिर बताये गये।
एसीपी ने बताया कि फरार बदमाश को भी शीघ्र पकड़ लिया जायेगा।