बनारस न्यूज डेस्क: भदोही के जंसा थाना क्षेत्र के गोगवा (सत्तनपुर) में गुरुवार देर रात एक विवाहिता का शव रोशनदान से लटका पाया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका की पहचान आंचल तिवारी के रूप में हुई है, जो किशुनदेवपुर गोपीगंज की निवासी थीं। उनका विवाह 2019 में गोगवा के अंकित तिवारी से हुआ था। आंचल दो छोटे बच्चों की मां थीं, एक बेटा पांच साल का और बेटी तीन साल की।
मायके पक्ष का आरोप है कि आंचल की हत्या दहेज के लिए की गई है। उनका कहना है कि ससुराल से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसके चलते यह दुखद घटना हुई।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर सबूत जुटाए। अभी तक मौत का असली कारण सामने नहीं आया है और पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।