बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में दरिंदगी का शिकार हुई 19 वर्षीय युवती अब गंभीर बीमारी से भी जूझ रही है। मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया है कि वह हेपेटाइटिस बी से संक्रमित है। फिलहाल युवती का इलाज बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बीमारी की वजह से उसका लिवर काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है और खून की मात्रा भी बेहद कम पाई गई है। युवती के तीन नए सैंपल लिए गए हैं, जिनके जरिए आरोपियों के डीएनए से मिलान किया जा रहा है।
इस वीभत्स मामले में पुलिस अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। रविवार को लल्लापुरा निवासी मोहम्मद शहबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। चूंकि पीड़िता हेपेटाइटिस बी से ग्रस्त पाई गई है, ऐसे में पुलिस ने बाकी आरोपियों की भी मेडिकल जांच कराने का निर्णय लिया है ताकि संक्रमण की स्थिति स्पष्ट हो सके। इससे पहले 12 आरोपियों के ब्लड, सीमन और बालों के सैंपल डीएनए जांच के लिए लिए जा चुके हैं।
घटना 29 मार्च की है, जब युवती घर लौट रही थी। रास्ते में उसका परिचित राज विश्वकर्मा मिला और उसे अपने कैफे में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे नशा देकर कई अन्य स्थानों पर दरिंदों के हवाले कर दिया गया। 4 अप्रैल को युवती किसी तरह घर लौटी, और 6 अप्रैल को उसने परिवार के साथ थाने पहुंचकर 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस घटना की जानकारी पीएम मोदी तक पहुंची, जिन्होंने पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।