बनारस न्यूज डेस्क: बनारस में 1 से 8 अगस्त तक चली महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप का फाइनल शुक्रवार को खेला गया, जिसमें गोरखपुर मंडल ने लखनऊ मंडल को 1-0 से हराकर खिताब जीत लिया। मुकाबला रोमांचक रहा और दोनों टीमों ने जोरदार खेल दिखाया, लेकिन निर्णायक गोल गोरखपुर मंडल के पक्ष में गया।
गोरखपुर मंडल की सीनियर महिला फुटबॉल टीम में देवरिया के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज कुर्मी पट्टी की नौ खिलाड़ियों का चयन हुआ था। 27 जुलाई को गोरखपुर में आयोजित मंडल ट्रायल में इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। कोच जयकुमार राव के मार्गदर्शन में टीम ने शानदार खेल दिखाया।
टीम की कप्तान बंदना कुशवाहा रहीं, जबकि आंचल गुप्ता, ममता, ज्योति, नम्रता सिंह, रुखसार खातून, अर्पणा कुशवाहा, पुष्पांजलि और सानिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों के खेल से पूरे मैच में गोरखपुर मंडल का दबदबा बना रहा और जीत सुनिश्चित हुई।
टीम के मैनेजर विशाल विष्ट ने खिलाड़ियों के प्रयास और मेहनत की सराहना की। चैम्पियनशिप में जीत के बाद देवरिया और गोरखपुर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है, और इन खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर हीरो की तरह सम्मान मिल रहा है।