बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। नथईपुर चौराहे के पास पुलिस से घिरते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल की पहचान मैनपुरी थाना बबुरी, चंदौली निवासी कुख्यात गो-तस्कर अजय गुप्ता के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि अजय के साथ उसका साथी शिवपूजन गुप्ता भी था, जिसे भी मौके से दबोच लिया गया। एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश असलहे के साथ पल्सर बाइक से इलाके में घूम रहे हैं। पुलिस के पीछा करने पर दोनों जौनपुर की ओर भागने लगे और नथईपुर चौराहे के पास घेराबंदी में फंस गए।
मुठभेड़ के बाद पकड़े गए अजय गुप्ता पर पहले से ही आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसका संबंध एक अंतरप्रांतीय गो-तस्करी गिरोह से बताया जा रहा है, जिसका सरगना बिहार निवासी गोविंद सिंह है। वहीं, शिवपूजन पर कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
मौके से पुलिस ने एक अवैध असलहा, दो मोबाइल फोन, एक पिकअप वाहन और पल्सर बाइक भी बरामद की है। घायल अजय गुप्ता का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।