बनारस न्यूज डेस्क: शिवपुर में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा से जुड़े पायलटों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र जिलों के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि जरूरतमंद मरीजों को समय पर एंबुलेंस सुविधा मिले और उन्हें प्राथमिक उपचार के साथ सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।
प्रशिक्षण में लखनऊ से आए विशेषज्ञ ट्रेनर मनोज, राहुल और विनीत ने प्रतिभागियों को इमरजेंसी स्थिति में तेजी से और सुरक्षित तरीके से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की बारीकियां सिखाईं। उन्होंने बताया कि समय की बचत कैसे की जा सकती है, ट्रैफिक हैंडलिंग के टिप्स क्या हैं और मरीज को संभालने के सही तरीके क्या हैं। प्रशिक्षण में खास जोर इस बात पर दिया गया कि हर मरीज को प्री-हॉस्पिटल केयर अच्छे से मिलनी चाहिए।
यह प्रशिक्षण शिविर कुल 15 दिनों तक चलेगा और मंडल क्षेत्र के सभी एंबुलेंस मेडिकल टेक्नीशियन इसमें भाग लेंगे। इस मौके पर मंडल प्रबंधक मिथलेश त्रिपाठी, जिला प्रभारी विकास तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सकेगी।