बनारस न्यूज डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। वाराणसी से लौट रही एक संगीत मंडली से भरी ट्रेवलर गाड़ी तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
यह हादसा शिवपुरी के उदायला तिराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि गुजरात से करीब 17 लोगों का दल काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवकथा की प्रस्तुति देने गया था। शुक्रवार को कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी सदस्य ट्रेवलर से गुजरात लौट रहे थे। लंबे सफर और थकान की वजह से ज्यादातर लोग यात्रा के दौरान सो रहे थे।
शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे ट्रेवलर उदायला तिराहे से गुजर रही थी। तभी तेज रफ्तार के कारण वाहन डिवाइडर से टकराया और सीधे दूसरी लेन में पहुंच गया। उसी समय सामने से आ रहे ट्रक ने ट्रेवलर के ड्राइवर साइड पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं जिनमें र्षद गोस्वामी, चेतन कुमार, नरेंद्र नायक, मोहित, आशीष व्यास, मोहलिक, ऋषिकेश, विपुल, अरविंद और अर्जुन शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।