ताजा खबर
मरीजों को घातक इंसुलिन खुराक देने के लिए अमेरिकी नर्स को 380-760 साल की जेल   ||    ‘रोमांस स्कैम’ का शिकार हुई 74 साल की महिला, न सिर पर छत बची न पेट भरने को खाना, जानिए पूरा मामला   ||    इमरान खान को सता रहा हत्या कर दिए जाने का डर! जेल से लिखे पत्र में सेना पर उठाए सवाल   ||    निज्‍जर हत्याकांड में तीन भारतीय गिरफ्तार, कनाडा से जुड़ा है मामला, भारत पर क्यों लग रहा आरोप?   ||    कनाडा में गिरफ्तार तीन भारतीय कौन? लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा नाम, जानें इनकी कुंडली   ||    बार-बार हुआ गंदा काम तो सर्जरी करा लड़का बन गई ये खूबसूरत लड़की   ||    क्या प्याज होगी और सस्ती? सरकार ने लगाया 40 फीसदी निर्यात शुल्क   ||    PM Kisan: आधार कार्ड से कैसे चेक करें किस्त आई या नहीं? घर बैठे मिलेगी डिटेल   ||    पेंशन लेने वालों को सरकार का तोहफा, नई सुविधा से लाइफ हो जाएगी और आसान   ||    T20 WC 2024: रोहित-विराट ओपनिंग और पंत विकेटकीपिंग, ऐसी हो सकती भारत की प्लेइंग 11   ||   

बनारस रेलवे स्टेशन के केटरिंग संचालक को जान से मारने की मिली धमकी

Photo Source :

Posted On:Friday, December 29, 2023

वाराणसी। बनारस रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग संचालक का कार्य करने वाले कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिली है। उसेक मोबाइल पर एक नंबर से गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है । कारोबारी के अनुसार उसे धमकी 19 दिसंबर को उस समय उनके नंबर पर मिली जब वो शिवगंगा एक्सप्रेस से नई दिल्ली परिवार के साथ जा रहे थे। वापस आकर बनारस स्टेशन पर तहरीर दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कैंट जीआरपी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

19 दिसंबर को मिला धमकी भरा मैसेज
भेलूपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले वीरेंद्र यादव बनारस जंक्शन पर कैटरिंग संचालक हैं। उन्होंने जीआरपी कैंट थाने को तहरीर देते हुए बताया कि वो रानीपुर थाना भेलूपुर के रहने वाले हैं और 19 दिसंबर को सपरिवार शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली गए थे। इसी दौरान रस्ते में उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा हुआ था कि 'तुझे कल 8 बजे गोली लगेगी, बच सकता है तो बच।' इसके बाद 23 दिसंबर को वो वाराणसी लौटे तो उन्होंने मैसेज की कॉपी के साथ बनारस स्टेशन पर करवाई के लिए जीआरपी को तहरीर दी थी।

नहीं हुई कार्रवाई तो कैंट रेलवे स्टेशन जीआरपी पर दी तहरीर
वीरेंद्र ने बताया कि 3 दिन बीतने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कैंट जीआरपी थाना प्रभारी से मुलाकात कर उनेह सारी स्थिति से अवगत कराते हुए तहरीर दी गई है और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस मैसेज के बाद से व्यापारी और उसका परिवार डर के माहौल में जी रहा है।


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.