बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (बाबतपुर) से उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु रूट की उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने यह निर्णय अपने विमानों की तकनीकी जांच और मरम्मत के लिए लिया है। यात्रियों को अचानक हुई इस घोषणा से काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है।
इंडिगो के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह एक वार्षिक मेंटेनेंस प्रक्रिया है, जिसके तहत 206 उड़ानों को देशभर में एक साथ रोका गया है। वाराणसी से हैदराबाद की उड़ान 6E 6294 और 6E 6295, कोलकाता की 6E 6501 और 6E 6502 तथा बेंगलुरु की 6E 738 और 6E 499 अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। फिलहाल इन उड़ानों के दोबारा शुरू होने की कोई तय तारीख नहीं बताई गई है।
यह फैसला एयरलाइंस कंपनियों द्वारा उस समय लिया गया है जब हाल ही में 13 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक बड़ा विमान हादसा सामने आया था। लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के तुरंत बाद इंजन फेल होने से रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई थी, जिसमें 242 लोग सवार थे। इस हादसे के बाद से एयरलाइंस कंपनियों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
वाराणसी एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब वैकल्पिक फ्लाइट्स या रूट्स की तलाश करनी पड़ रही है। इंडिगो की ओर से यात्रियों को फ्लाइट कैंसिलेशन की सूचना मिलने के बाद कई लोग टिकट रिफंड और नई बुकिंग को लेकर एयरलाइन काउंटर पर पहुंचते दिखे। एयरलाइन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए जल्द ही सेवाएं दोबारा शुरू करने का आश्वासन दिया है।