बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी इन दिनों एक बार फिर सियासी हलचल का केंद्र बना हुआ है। अप्रैल के पहले हफ्ते में 24 घंटे के भीतर संघ और बीजेपी के तीन बड़े चेहरे – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह – यहां मौजूद रहे, जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
सीएम योगी 3 अप्रैल को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों का जायज़ा लिया। इसके अलावा उन्होंने काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसी दिन मोहन भागवत भी पांच दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे, जहां वे संघ विस्तार और संगठनात्मक बैठकों में व्यस्त हैं।
4 अप्रैल को अरुण सिंह भी वाराणसी पहुंचे। अपने जन्मदिन पर मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद वे काशी आए, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हालांकि तीनों नेताओं की मुलाकात की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन इनकी वाराणसी मौजूदगी ने राजनीतिक अटकलों को हवा दे दी है।