बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कूड़ेदानों पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं. इसे स्कैन करने पर पता चलेगा कि कचरा उठाया गया या नहीं. इसके लिए त्रिनेभ भवन में एक डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जहां से 400 से अधिक कूड़ेदानों की निगरानी की जा रही है.
इसके अलावा, भवनों पर भी क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं ताकि हर इलाके से कचरा उठाने की सही जानकारी मिल सके. जवाहर नगर कॉलोनी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले ही यह सिस्टम लागू किया जा चुका है.
इस सिस्टम से कर्मचारियों की लापरवाही पर भी नजर रखी जा सकेगी. हर गली के कूड़ेदान पर क्यूआर कोड लगेगा, जिसे स्कैन करके निगरानी केंद्र से डेटा चेक किया जाएगा. किसी भी इलाके से कचरा न उठने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई होगी.
शहर के 100 वार्डों में यह क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया जा रहा है. आम लोग भी कचरा न उठने पर क्यूआर कोड स्कैन करके शिकायत कर सकते हैं. डेटा जांच के बाद तुरंत कचरा उठाने की व्यवस्था की जाएगी.