बनारस न्यूज डेस्क: न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में हो रही राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को कई चरणों में आयोजित हुआ। अलग-अलग भार वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने विरोधियों को मात दी और फाइनल में जगह बनाई। दर्शकों ने युवा बॉक्सर खिलाड़ियों के जोश और जज्बे को खूब सराहा।
अंडर-17 वर्ग के पहले मुकाबले में 46-48 किलो भार वर्ग में सीएट पब्लिक स्कूल वाराणसी के कृष्णा गुप्ता ने संत करीम स्कूल पटना के खिलाड़ी को हराया। वहीं, सेंट जेवियर गाजीपुर के हदीस खान को हरिबंधु स्कूल वाराणसी के आदर्श सिंह ने मात दी। इसके बाद 48-50 किलो भार वर्ग में प्रयागराज के नैतिक पाल और विवेक केसरवानी विजेता बने। 50-52 किलो भार वर्ग में वाराणसी के शुभांश यादव और प्रयागराज के अर्पित चौधरी ने जीत दर्ज की।
दोपहर बाद अंडर-14 वर्ग के खिलाड़ियों की भिड़ंत हुई। पहले राउंड में 28-30 किलो भार वर्ग में डीपीएस गया के अंश और गरहवा के नैतिक ने जीत हासिल की। 30-32 किलो भार वर्ग में वैशाली के विष्णु गिरि और वाराणसी के शशांक यादव विजेता बने। वहीं, 32-34 किलो भार वर्ग में प्रयागराज के अर्पित यादव ने बाजी मारी। 34-36 किलो भार वर्ग में प्रयागराज के अमन केसरवानी ने लखनऊ पब्लिक स्कूल के आदित्य तिवारी को मात दी।
अंडर-14 के 38 किलो भार वर्ग में सीएट पब्लिक स्कूल वाराणसी के निक्की यादव और लखनऊ के अनुराग वर्मा विजेता बने। 38-40 किलो भार वर्ग में इटावा के गुलशन ने जीत हासिल की। वहीं, 40-42 किलो भार वर्ग में वाराणसी के विश्वजीत चौहान और आदित्य प्रताप सफल रहे। 44 किलो भार वर्ग में गाजीपुर के प्रियांशु पांडेय और प्रयागराज के अपूर्व बनर्जी ने जीत दर्ज की। 46 किलो भार वर्ग में आरा के प्रियांशु सिंह और प्रयागराज के आदित्य कुमार सफल रहे, जबकि 48 किलो वर्ग में वाराणसी के हिमांशु यादव और लखनऊ के अथर्व राय ने जीत हासिल की। 48-50 किलो वर्ग में गाजीपुर के शुभम यादव और वाराणसी के शुभ यादव विजेता बने।