ताजा खबर
समिट फॉर डेमोक्रेसी: PM Modi ने कहा- भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था   ||    समिट फॉर डेमोक्रेसी: PM Modi ने कहा- भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था   ||    Fact Check: क्या हेलमेट लगाना नहीं होगा जरूरी? PIB की ओर से जानें दावे का सच   ||    Ram Navmi 2023 : रामनवमी पर अपनी राशि के अनुसार करें पूजा, सभी काम में होंगे सफल   ||    यहां जानिए, नवरात्रि के इन नौ दिनों में आपको इन कामों से करनी चाहिए तोबा, वरना माता हो जाएगी नाराज!   ||    Karnataka Election 2023: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी   ||    Farooq Sheikh Birthday: किरदार को जीने वाले फारुख शेख कैसे बने क्रिकेटर से एक्टर?   ||    पीएम मोदी, अन्य लोगों ने रमजान की शुरुआत पर शुभकामनाएं दीं   ||    पीएम मोदी, अन्य लोगों ने रमजान की शुरुआत पर शुभकामनाएं दीं   ||    रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट...   ||   

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बदलेगी लहरतारा-चौकाघाट ओवर ब्रिज के नीचे की दशा।

Posted On:Thursday, September 30, 2021

वाराणसी। स्मार्ट सिटी वाराणसी प्रोजेक्ट के तहत शहर में विभिन्न साज सज्जा के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं इसी क्रम में चौकाघाट-लहरतारा पुल के नीचे के करीब 1.9 किलोमीटर एरिया के स्ट्रेच में जिला प्रशासन की पहल पर मार्डन शेल्टर होम, पार्किंग, वेंडिंग ज़ोन और ग्रीन एरिया का निर्माण होगा। इस कार्य की शुरुआत अगले तीन से चार दिन में शुरू हो जाएगी। इस बार की जानकारी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने एक  खास बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत यह कार्य होगा। इस कार्य के होने से कैंट स्टेशन और आस-पास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।   

गंदगी और अतिक्रमण से मिलेगा निजात:-
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि चौकाघाट से लहरतारा का फ्लाईओवर बनकर तैयार है। उसके नीचे का करीब 1.9 किलोमीटर का स्ट्रेच है, जिसके नीचे काफी गन्दगी और अतिक्रमण का मामला लगातार सामने आता है। उसके लिए स्मार्ट सिटी से हमने एक प्रपोज़ल बनाया है, जिसमे 1.9 किलोमीटर के स्ट्रेच में कुछ रिक्रिएशन के लिए, वेंडिंग ज़ोन के लिए, टॉयलेट्स और शेल्टर होम्स के लिए और पार्किंग के लिए, जैसा-जैसा जिस-जिस जगह पर आवश्यकता है। उसे उस तरह से डिज़ाइन करके हम लोगों ने प्रपोज़ल बनाया था जिसे शासन द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। 

बृहद वेंडिंग जोन का होगा निर्माण:-
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने आगे बताया कि हमने इसके टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है और आने वाले तीन से चार दिन में यह कार्य शुरू हो जाएगा। कमिश्नर ने बताया कि कैंट स्टेशन के सामने रोज़ाना रात में काफी लोग शेल्टर लेते हैं। इसके लिए कैंट स्टेशन के सामने एक मार्डन शेल्टर और प्रसाधन बनवाया जाएगा। इसके अलावा इसी एरिया में वेंडिंग भी की जाती है। उसे ऑर्गनाइज़ करके एक प्रॉपर वेंडिंग ज़ोन बनाया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस पूरे  एरिया में अव्यवस्थित तरीके से टूव्हीलर की पार्किंग की जाती है। उसे अब यहाँ पार्किंग बनाकर व्यवस्थित किया जाएगा। इसके अलावा कुछ ग्रीन एरिया भी डेवलेप कर रहे हैं, जिसकी दीवारों कर काशी की सभ्यता से जुडी चीज़ों के स्ट्रक्चर उकेरे जाएंगे। इसके अलावा कुछ लाइटिंग और बैरियर भी लगाए जाएंगे।


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.