बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में भोपौली चौकी पर तैनात सिपाही वीर बहादुर यादव (32) की मौत हो गई। वहीं चौकी प्रभारी अमित सिंह, उनकी पत्नी रीता सिंह और चालक सोनू पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी ओर, क्रेटा कार सवार मिथिलेश सिंह, उनकी पत्नी अन्नू सिंह और बेटा काव्यांश भी बुरी तरह घायल हैं। यह टक्कर चिरईगांव चौबेपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पुल पर हुई।
जानकारी के मुताबिक, चंदौली के भोपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह अपनी पत्नी, सिपाही वीर बहादुर और चालक सोनू के साथ वैगनआर से बभनपुरा रिंग रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सन्दहा से तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने वीर बहादुर को मृत घोषित कर दिया।
वीर बहादुर यादव अम्बेडकर नगर के रहने वाले थे और कुछ महीनों बाद उनकी शादी होने वाली थी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं, बाकी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बभनपुरा रिंग रोड पुल पर केवल एक लेन चालू है, जहां दोनों दिशाओं के वाहन एक ही रास्ते से गुजरते हैं। यहां न तो ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है और न ही कोई गति अवरोधक। लोगों का कहना है कि इसी वजह से यहां आए दिन हादसे होते हैं।