बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के मिर्जमुराद थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर चित्रसेनपुर के पास सर्विस रोड पर तीन बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कुल 6 लोग घायल हुए, जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे अंकित हॉस्पिटल, कछवा रोड के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार प्रयागराज की ओर से आ रही एक बाइक सर्विस रोड पर मुड़ी और सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। उसी दौरान पीछे से आ रही तीसरी बाइक भी अनियंत्रित होकर उनसे भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घायलों में मिर्जमुराद के रूपापुर निवासी परी और उसका भाई आर्यन शामिल हैं। इसके अलावा मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार स्थित ग्राम बजरडीहा के निवासी भी हादसे में घायल हुए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल भेजा।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से दो को जक्खिनी अस्पताल, दो को हेरिटेज हॉस्पिटल डाफी और दो को अंकित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज चल रहा है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।