मुंबई, 04 अक्टूबर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। दिल्ली सरकार राजधानी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास को स्टेट गेस्ट हाउस में तब्दील करने की योजना बना रही है। 6, फ्लैग रोड स्थित यह बंगला लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था, क्योंकि इसके रेनोवेशन पर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का आरोप लगा था। अब प्रस्तावित बदलाव के तहत यहां पार्किंग एरिया, कैफेटेरिया, वेटिंग हॉल और मीटिंग रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अधिकारियों के मुताबिक, अन्य गेस्ट हाउस की तरह इसमें भी अधिकारी और मंत्री ठहर सकेंगे और निर्धारित किराया अदा करेंगे।
योजना के अनुसार, इस गेस्ट हाउस में पारंपरिक भोजन की सुविधा भी होगी, जिसका लाभ आम नागरिक भी उठा सकेंगे। अभी इस प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी नहीं मिली है। फिलहाल बंगले की देखरेख के लिए 10 कर्मचारी तैनात हैं, जो साफ-सफाई और अन्य जिम्मेदारियों का ध्यान रखते हैं। अरविंद केजरीवाल 2015 से 2024 तक अपने परिवार के साथ इसी बंगले में रहते थे। उस दौरान हुए खर्च को लेकर भाजपा ने सवाल उठाए थे और इसे 'शीशमहल' नाम दिया था, जिसे दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया था।
इस मामले में अब भी जांच जारी है। 2022 में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर विजिलेंस विभाग ने इस रेनोवेशन खर्च की जांच शुरू की थी। इसके बाद यह मामला सीबीआई तक पहुंचा और फिलहाल जांच जारी है। शिकायत भाजपा विधायक और उस समय विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने की थी। 26 जनवरी 2025 को भाजपा ने इस बंगले का दूसरा वीडियो जारी किया था, जिसमें घर के अंदर मौजूद लक्ज़री सुविधाओं को दिखाया गया। भाजपा ने वीडियो साझा करते हुए इसे केजरीवाल की ऐशो-आराम भरी जिंदगी का प्रतीक बताया। पार्टी के मुताबिक, इस घर में 4 से 5.6 करोड़ की लागत वाले बॉडी सेंसर और रिमोट से चलने वाले 80 पर्दे लगे थे। इसके अलावा 64 लाख रुपये के 16 टीवी, 10 से 12 लाख रुपये की टॉयलेट सीट और 36 लाख रुपये के सजावटी खंभे लगाए गए थे।