मुंबई, 04 अक्टूबर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। जोधपुर के जयनारायण विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत मंत्री पूनम भाटी के नकल प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष बबलू सोलंकी के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और कुलसचिव कार्यालय में धरने पर बैठ गए। बढ़ते विवाद को देखते हुए कुलसचिव ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। NSUI जिला अध्यक्ष बबलू सोलंकी ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन संगठन और सत्ता के दबाव में इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होना जरूरी है। प्रदर्शन में संगठन के कई पदाधिकारी और छात्र नेता मौजूद रहे।
यह मामला 29 सितंबर को सामने आया था जब MA हिंदी सेमेस्टर द्वितीय की परीक्षा में पूनम भाटी नकल करते हुए पकड़ी गईं। आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस घटना को दबाने की कोशिश की। परीक्षा केंद्र की अधीक्षक सुशीला शक्तावत भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। विवाद गहराने के बाद 30 सितंबर को NSUI से लेकर RLP और अन्य संगठनों ने भी प्रतिक्रिया दी। दबाव बढ़ने पर ABVP ने डेढ़ दिन बाद पूनम भाटी से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं, दो दिन तक चुप रहने के बाद पूनम भाटी ने सोशल मीडिया पर सफाई दी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी देरी से प्रतिक्रिया दी और नकल की घटना की पुष्टि की, लेकिन मामले की जानकारी साझा करने से लगातार बचता रहा।