बनारस न्यूज डेस्क: दिवाली से ठीक पहले वाराणसी पुलिस ने तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की अवैध चांदी बरामद की है। सिगरा थाना क्षेत्र के लहरतारा इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ओवरलोड पिकअप वाहन को रोका, जिसकी तलाशी में 467 किलो चांदी और 662 किलो गिलट मिली। बरामद की गई चांदी की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है, जो ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
एडीसीपी सरवण टी. ने बताया कि यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत की गई थी। वाहन चालक से जब पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद तलाशी में 1,129 किलो सफेद धातु बरामद हुई, जिसमें से 467 किलो चांदी थी। पुलिस ने तत्काल इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम ने पुष्टि की कि यह अवैध चांदी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह चांदी आगरा और मथुरा से निजी बसों के जरिए वाराणसी लाई जाती थी और फिर छोटे वाहनों से आसपास के इलाकों में वितरित की जानी थी। बरामद चांदी पायल, सिक्कों और ब्लॉक्स के रूप में थी। पुलिस अब इस नेटवर्क के सोर्स और डेस्टिनेशन की गहराई से जांच कर रही है।
दिवाली से पहले की गई इस कार्रवाई को पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है। अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन से अवैध चांदी के कारोबार में लगे गिरोह को बड़ा झटका लगा है और आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।