बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक नए रास्ते के निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के लिए दालमंडी को विकल्प के रूप में चुना गया है। इसके तहत अब 187 भवनों और कुछ धार्मिक स्थलों के मालिकों को नोटिस जारी कर पीडब्ल्यूडी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। नोटिस की मियाद 17 अक्टूबर तक है, इसके बाद कार्रवाई शुरू होगी।
मुआवजे की व्यवस्था: पीडब्ल्यूडी और प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अतिक्रमण हटाए जाने वाले भवनों के लिए मुआवजा सर्किल रेट का दोगुना दिया जाएगा। इसमें किसी तरह की कोई असमंजस की स्थिति नहीं होगी।
सड़क चौड़ीकरण और प्रक्रिया: दालमंडी में सड़क को दोनों तरफ 8.7 मीटर चौड़ा किया जाएगा। एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव और एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि जो लोग मुआवजे को लेकर संदेह में हैं, वे चौक थाने के पीडब्ल्यूडी अस्थाई कैंप कार्यालय में अपने कागजात लेकर आकर समाधान कर सकते हैं। मुआवजे के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है और राशि भी उपलब्ध है।
जरूरी दस्तावेज और कैंप कार्यालय: मकान मालिक अपने नगर निगम का पीला कार्ड, बिजली का बिल, खतौनी जैसी उपलब्ध दस्तावेज लेकर कार्यालय में पहुंचे। जिन भवनों में किराएदार हैं, वहां मकान मालिक और किराएदार के बीच समन्वय कर रास्ता निकाला जाएगा। पीडब्ल्यूडी का कैंप कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्रवाई 17 अक्टूबर के बाद हर हाल में शुरू होगी।