बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी जिले के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना उस समय हुई जब थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चल रहा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश चेकिंग देखकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया।
बदमाशों ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान रमद्दतपुर, लालपुर के रहने वाले सनी धरकार के रूप में हुई है, जो एक कुख्यात चोर और लुटेरा है।
सनी पर वाराणसी कमिश्नरेट के कई थानों, जैसे लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, और सारनाथ में 18 से ज्यादा चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में मंडुआडीह के नाथुपुर इलाके में हुई चोरी की घटना में भी वांछित था। वहीं, उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश में जुटी है और उसके पकड़े जाने के लिए टीमों को अलर्ट किया गया है।