बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी नगर निगम ने शुक्रवार को शहर में लू से बचाव के लिए हीट एक्शन प्लान लॉन्च किया। इस योजना पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नेशनल रिसोर्स डिफेंस काउंसिल (NRDC), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ गांधीनगर (IIPHG), महिला हाउसिंग ट्रस्ट (MHT) और अन्य संगठनों के सहयोग से काम किया जाएगा।
इस योजना के तहत हीट वेव पूर्व चेतावनी प्रणाली, कूलिंग सेंटर (शीतल केंद्र) स्थापित किए जाएंगे और हेल्थ इमरजेंसी रिस्पांस की व्यवस्था होगी। इसके अलावा जोखिम ग्रस्त समुदायों के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे।
छावनी क्षेत्र के होटल क्लार्क्स में आयोजित समारोह में सभी सहभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एक्शन प्लान पर काम करने के लिए एमओयू (अनुबंध) पर हस्ताक्षर किए। महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण के बीच तापमान में हो रही लगातार वृद्धि चिंता का विषय है और यह प्लान शहर के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि वाराणसी नगर निगम इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। NRDC इंडिया की कंट्री डायरेक्टर दीपा सिंह बगई ने कहा कि हीट एक्शन प्लान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि शहर को अधिक सतर्क, सुरक्षित और तैयार बनाने का प्रयास है।
IIPHG के निदेशक डॉ. दीपक सक्सेना ने जलवायु परिवर्तन और उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर संस्था के अब तक किए गए शोध और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। MHT की निदेशक बिजल ब्रह्मभट्ट ने जोधपुर, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे शहरों में समुदाय आधारित हस्तक्षेपों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी से ही इस योजना को सफल बनाया जा सकता है।