वाराणसी न्यूज डेस्क: वाराणसी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से शहर के अधिकांश इलाकों में जलजमाव हो गया। मौसम विभाग ने 72 घंटों तक ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है।
चक्रवाती तूफान 'यागी' के अवशेषों ने 13 सितंबर की रात को उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में नमी और ऊर्जा के प्रभाव से एक अवदाब का रूप ले लिया। यह अवदाब पश्चिम बंगाल से होते हुए भारत में प्रवेश कर चुका है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर से तूफान का असर देखा गया। मौसम विभाग ने 15 से 18 सितंबर के बीच दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।जिला प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है, खासकर बारिश और बिजली के दौरान जर्जर इमारतों और पेड़ों के पास न रहें। वाराणसी सहित संत रविदास नगर, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज और सोनभद्र में तेज बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।