ताजा खबर
फैक्ट चेक: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बीच CM धामी ने सरेआम बांटे पैसे? वायरल वीडियो दो साल पुराना...   ||    मिलिए ईशा अरोड़ा से: ऑनलाइन ध्यान खींचने वाली सहारनपुर की पोलिंग एजेंट   ||    आज का इतिहास: 16 अप्रैल को हुआ था चार्ली चैपलिन का जन्म, जानें अन्य बातें   ||    एक मंदिर जो दिन में दो बार हो जाता है गायब, मान्यता- दर्शन मात्र से मिलता मोक्ष   ||    फैक्ट चेक: कानपुर में हुई युवक की पिटाई का वीडियो 'ब्राह्मण पर पुलिसिया अत्याचार' के गलत दावे के साथ...   ||    वानखेड़े स्टेडियम में प्रदर्शन के बाद धोनी ने युवा प्रशंसक को मैच बॉल गिफ्ट की   ||    फैक्ट चेक: मंदिर से पानी पीने के लिए नहीं, फोन चोरी के शक में की गई थी इस दलित बच्ची की पिटाई   ||    Navratri 2024: नवरात्रि के 7वें दिन करें सात उपाय, नौकरी और कारोबार में मिलेगी सफलता   ||    यूपीएससी रियलिटी चेक: उत्पादकता, घंटे नहीं, सबसे ज्यादा मायने रखती है; आईएएस अधिकारी का कहना है   ||    Breaking News: Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग, बाइक सवार 2 हमलावरों ने चलाई गोली, जांच में जु...   ||   

खुल गए विद्यालय, बच्चों में दिखा उत्साह, गाइडलाइन के अनुसार पूरी सजगता के साथ दो पालियों में चलेगी कक्षाएं।

Photo Source :

Posted On:Monday, August 16, 2021

वाराणसी। कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल एक बार फिर से गुलजार हो गए। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कड़ाई के साथ कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। सरकार की ओर से कोरोना को देखते हुए जारी निर्देश के क्रम में पूरे विद्यालय परिसर को बकायदा सेनिटाइजेशन कराने के बाद हर एक बच्चे का तापमान चेक करने के बाद ही कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। बच्चों के बीच सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दो पालियों में स्कूल चलायें जाएंगे।

पठन-पाठन के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए तैयार है बंगाली टोला इंटर कॉलेज:-
हमसे हुई खास बातचीत में बंगाली टोला इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र जायसवाल जी ने बताया कि पूरे विद्यालय प्रांगण और कक्षाओं को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में बच्चों के संख्या को देखते हुए दो पालियों में कक्षाएं चलाई जाएंगी। प्रथम पाली में कक्षाएं प्रातः 7:50 से 12:00 तक चलेगी और दूसरी पाली में कक्षाएं दोपहर 12:00 से 4:30 तक संचालित होंगी। इसी समयसारणी के साथ विद्यालय में बच्चे प्रवेश करेंगे। अनिवार्य रूप से सभी छात्र छात्राएं मास्क का प्रयोग करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। उप प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रार्थना सभा में भी बच्चों के बीच सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु प्रार्थना सभा के मैदान में चिन्ह बनाए गयें है।

नए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया भी जोरों पर:-
विद्यालय में दाखिला लेने के लिए प्रतीक्षारत छात्रों को एक सुनहरा अवसर मिला। भारी मात्रा में छात्र विभिन्न कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए विद्यालयों में पहुंच रहे हैं, विद्यालय परिसर में कक्षा 6,9 और 11 के छात्रों के प्रवेश का कार्य तेजी से चल रहा है। दाखिले के साथ ही साथ सभी छात्रों को कोरोना गाइडलाइन से अवगत कराया जा रहा है।

बच्चें हैं उत्साहित तो वहीं शिक्षकों में है थोड़ी नाराजगी:-

BanarasVocals की टीम से बात करते हुए बंगाली टोला इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश कुमार तिवारी जी ने बताया कि लगभग 2 वर्षों के बाद विद्यालय आने वाले छात्रों के चेहरे पे एक उत्साह दिखा, बच्चे खुश हैं कि पठन पाठन से सम्बंधित सभी प्रकार के संशय का समाधान अब ऑनलाइन माध्यम में नहीं बल्कि स्वयं शिक्षकों के समक्ष मिलेगा तो वहीं शिक्षकगण में 6 घण्टो के मानक अध्यापन समय के बजाए 9 से 10 घण्टे तक लगातार ड्यूटी देने के कारण थोड़ी निराशा है। यद्यपि हर शिक्षक चाहता है कि वह अपने छात्रों को ज्यादा से ज्यादा समय देकर उन्हें शिक्षा प्रदान करें पर इस द्वी-पाली अध्यापन व्यवस्था से शिक्षक के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार को भी संज्ञान में लेना चाहिए है। प्रवक्ता दिनेश कुमार तिवारी ने पत्रकार बंधुयों के माध्यम से यह अपील भी की, कि वाराणसी विद्यालय निरीक्षक को पठन पाठन की व्यवस्था ऐसी बनानी चाहिए जिससे एक ही कक्षा के छात्रों की कक्षाएं दो अलग पालियों में ना बटते हुए एक ही पाली में आयोजित की जाए जिससे सम्बन्धित शिक्षक पर ज्यादा भार न हो। उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में कक्षाएं इसी प्रकार से आयोजित की जा रहीं हैं जिससे अध्यापक बंधुयों पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ रहा है, तो वहीं छात्र भी सकुशल पढ़ाई कर रहे हैं।

गौरतलब बात यह है कि सावन के आखिरी सोमवार होने के कारण आज विद्यालयों में छात्रों की संख्या काफी कम रही, पर उम्मीद की जा रही है कि कल से विद्यालयों में छात्र अपनी पूरी संख्या में आएंगे जिन्हें कोरोना गाइडलाइन के सभी नियमों से अवगत कराया जाएगा और पूरी सजगता एवं सतर्कता के साथ भिन्न-भिन्न पालियों में विभाजित कर पठन-पाठन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
 


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.