बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के ककरमत्ता वार्ड नंबर 38 में सड़कों की जर्जर स्थिति और जलभराव की समस्या के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने अनोखा प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी से जुड़े बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध में लोगों ने सड़क पर बने गड्ढों में जमा पानी में स्नान कर अपनी पीड़ा जाहिर की।
प्रदर्शनकारियों ने भाजपा का झंडा गड्ढे में गाड़ते हुए 'कमल कीचड़ में खिलता है' का संदेश भी दिया। नेशनल इक्वल पार्टी की राष्ट्रीय महिला सभा अध्यक्ष वंदना सिंह ने चेतावनी दी कि अगर सड़क और जल निकासी की समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे नगर आयुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगी।
इस दौरान अरुण यादव, संदीप यादव, अनुपम पांडे, नितिन प्रसाद और राजू यादव समेत कई स्थानीय नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन का उद्देश्य प्रशासन का ध्यान समस्या की ओर आकर्षित करना और तत्काल समाधान दिलाना था।