बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में पारिवारिक विवाद का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सिंधोरा थाना क्षेत्र के गडखड़ा गांव निवासी संतोष पांडेय ने अपने ही भाई और भतीजों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
संतोष पांडेय का कहना है कि दीपावली के दिन जब वह मुंबई से अपने गांव लौटे, तो घर पहुंचते ही उनके भाई आदेश पांडेय और भतीजे हर्ष व यश पांडेय ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
उन्होंने बताया कि पहले वह रिश्तों की वजह से चुप रहे, लेकिन अब लगातार मिल रही धमकियों से उनका डर बढ़ गया है। संतोष ने कहा कि अब उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है और वे चाहते हैं कि पुलिस सख्त कार्रवाई करे ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो।
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।