बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में दीपावली से पहले अवैध पटाखों को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। भेलूपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कपड़े की दुकान से 3.5 क्विंटल से अधिक पटाखा बरामद किया। भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि दशमी इलाके की एक दुकान में अवैध पटाखे छिपाकर रखे जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने सादे कपड़ों में सिपाहियों को भेजा और तत्पश्चात थाने से बल के साथ छापा मारा। दुकान संचालक संजय गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसीपी ने बताया कि पटाखों को सीज कर थाने ले जाया गया है और जांच जारी है।
इसी बीच कैंट थाना क्षेत्र में वरुणा गार्डन अपार्टमेंट में भी भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए। अपार्टमेंट के कुछ निवासियों ने पुलिस को बताया कि समिति का एक सदस्य परिसर में पटाखे रखकर बेच रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और पार्किंग से पटाखों को जब्त किया। फिलहाल आरोपी सदस्य वहां मौजूद नहीं था और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दीपावली से पहले इस तरह की कार्रवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री पर सख्त नजर रखी जा रही है, ताकि हादसों से बचा जा सके और शहर में सुरक्षित उत्सव मनाया जा सके।