बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र के बरबसपुर घोघरी गांव में पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते कार्रवाई की है। यहां चार लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत चालान किया गया। मामला उस समय सामने आया जब दीपक पाल ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के मुताबिक, सचिन भारद्वाज, मोहम्मद कैफ, धर्मेंद्र कुमार और मनीष कुमार ने दीपक पाल को रास्ते में रोककर गाली-गलौज की थी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की।
उपनिरीक्षक विनोद राय ने बताया कि इस विवाद में माहौल बिगड़ने की आशंका थी, इसलिए चारों युवकों के खिलाफ धारा 151 के तहत चालान किया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
थाना पुलिस ने यह भी साफ किया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। भविष्य में भी अगर कोई विवाद या अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।