बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के हरहुआ ब्लॉक के पूरबपुर खानपट्टी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने का मामला सामने आया है। राजगीर मिस्त्री वीरेंद्र कुमार सरोज की पत्नी अमृता देवी समेत कुल 11 महिलाओं को अब तक आवास नहीं मिला है। ग्राम प्रधान कमलेश पटेल ने बताया कि दुर्गावती देवी, सुशिला, प्रेमा और आरती जैसी कई अन्य महिलाओं को भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।
अमृता देवी एक जर्जर झोपड़ी में रह रही हैं। उनके घर में छत नहीं है और उन्होंने टीनशेड लगाकर गुजारा करना शुरू किया है। झोपड़ी इतनी कमजोर स्थिति में है कि कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद गांव के कई अन्य निवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है, जबकि इन महिलाओं को न तो आवास मिला और न ही शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा।
अमृता देवी ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर अपनी समस्या प्रशासन के सामने रखी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई समाधान न मिलने की बात कही। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की अनदेखी और प्रक्रियात्मक खामियों के कारण ऐसे लाभवंचित लोग अभी भी कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं का उद्देश्य समाज के गरीब और कमजोर वर्ग को सुरक्षित आवास प्रदान करना है, लेकिन वास्तविकता में कई जरूरतमंद लोग इससे वंचित रह रहे हैं। प्रशासन की जल्द कार्रवाई की मांग उठ रही है।