बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी के दो विधायकों के बीच मंच पर अनोखी घटना देखने को मिली। वीडियो में उत्तरी क्षेत्र के विधायक रविंद्र जायसवाल और दक्षिणी क्षेत्र के विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी एक-दूसरे को अंगवस्त्र पहनाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद थे। वायरल वीडियो के कारण इसे नेताओं के बीच मनमुटाव या स्थानीय गुटबाजी से जोड़ा गया, लेकिन दोनों नेताओं ने इस पर सफाई दी है।
घटना 6 अक्टूबर को राम कटोरा इलाके में आयोजित 'स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह' के दौरान हुई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे। दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी मंच पर सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान दे रहे थे, तभी वह उत्तरी विधायक रविंद्र जायसवाल की तरफ बढ़े। तभी जायसवाल ने तिवारी का हाथ पकड़कर अंगवस्त्र तिवारी के गले में डाल दिया।
इसके जवाब में नीलकंठ तिवारी ने तुरंत वही अंगवस्त्र वापस रविंद्र जायसवाल के गले में डाल दिया और आगे बढ़ गए। यह पूरा दृश्य मंच पर मौजूद लोगों ने देखा। वीडियो में इस घटना को ऐसा दिखाया गया कि दोनों नेताओं के बीच सम्मान देने में असहमति हुई, लेकिन दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
नीलकंठ तिवारी ने कहा कि रविंद्र जायसवाल उनके बड़े भाई जैसे हैं और उनके बीच पुराने संबंध हैं। वहीं, रविंद्र जायसवाल ने भी कहा कि यह पूरी घटना सामान्य थी और वीडियो जानबूझकर एडिट करके ऐसा दिखाया गया कि अंगवस्त्र फेंका गया। दोनों नेताओं ने स्थिति को लेकर पूरी तरह से आपसी समझ और सामान्य संबंध होने की बात कही।