बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह माहौल अचानक बिगड़ गया जब शारजाह से आई एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के यात्रियों ने देखा कि उनका सामान पहुंचा ही नहीं। हम बात कर रहे हैं उस फ्लाइट की जो सुबह 9:53 बजे वाराणसी पहुंच गई, लेकिन सामान के इंतज़ार में यात्री कन्वेयर बेल्ट के पास खड़े रह गए और काफी देर तक बैग न देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा। धीरे-धीरे यात्रियों का विरोध इतना बढ़ा कि एयरपोर्ट प्रशासन तक को दखल देना पड़ा।
इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत सीआईएसएफ को सूचना दी और जवान मौके पर आकर यात्रियों को शांत कराने में जुट गए। यात्रियों ने जब एयरलाइंस के अधिकारियों से सवाल किया कि आखिर उनका लगेज आया क्यों नहीं, तो उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। बाद में एयरलाइंस की तरफ से बताया गया कि छूटे हुए बैग अब अगले दिन आने वाली शारजाह फ्लाइट से भेजे जाएंगे। यही सुनकर यात्रियों का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ।
इधर मौसम की बात करें तो बनारस में इस सीजन का सबसे घना कोहरा सोमवार को देखने को मिला। बाबतपुर इलाके में सुबह-सुबह दृश्यता सिर्फ 200 मीटर रह गई, जिससे ठंड भी पहले से अधिक महसूस हुई। दोपहर में मौसम थोड़ा बदला, लेकिन सुबह की ठंड और कोहरा लोगों को परेशान किए रहा। मौसम विभाग कह रहा है कि अगले 48 घंटे में तापमान दो डिग्री तक और गिर सकता है।
प्रदूषण का असर भी लगातार जारी है और बनारस लगातार 17वें दिन यलो अलर्ट में बना रहा। सोमवार को शहर का एक्यूआई 136 दर्ज किया गया और सबसे ज्यादा प्रदूषण बीएचयू इलाके में पाया गया, जहां एक्यूआई 143 रहा। कुल मिलाकर, एयरपोर्ट पर हंगामा, घना कोहरा और बढ़ता प्रदूषण—इन तीनों ने मिलकर शहर की सोमवार सुबह को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया।