बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी के उफान से हालात बिगड़ गए हैं। कई गांव और शहर के निचले हिस्से जलमग्न हो चुके हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत शिविरों में रह रहे लोगों से सीधे संवाद किया। इसके बाद वे गाजीपुर का भी दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि किसी भी बाढ़ पीड़ित को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय पर भोजन, दवा और सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था हर परिवार तक पहुंचे। योगी ने शिविरों में मौजूद लोगों की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि सरकार हर स्तर पर उनके साथ खड़ी है।
दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ का संवेदनशील पहलू भी दिखा। राहत शिविर में मौजूद बच्चों से वे आत्मीयता से मिले और उन्हें चॉकलेट भेंट की। बच्चों की खिलखिलाहट ने शिविर का माहौल खुशनुमा बना दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की मुस्कान ही उनकी असली ताकत है और सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द ही लोग सामान्य जीवन में लौट सकें। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रबंधन पर सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त टीम तैनात करने के निर्देश दिए।
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने काशी में होने वाली भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय वार्ता की तैयारियों का भी जायजा लिया। इसमें मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम शामिल होंगे। योगी ने अधिकारियों से कहा कि काशी की साफ-सफाई, सजावट और स्वागत की तैयारी इस तरह हो कि भारत और मॉरीशस की साझा संस्कृति का संदेश दुनिया के सामने मजबूती से पहुंचे।