बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के लंका क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नई कलर पट्टी पार्किंग सिस्टम की शुरुआत हो गई है। अब सड़क किनारे वाहनों को जहां-तहां खड़ा करने की बजाय तय रंग की पट्टियों के भीतर पार्क करना होगा। फिलहाल यह व्यवस्था दो और चार पहिया वाहनों के लिए लागू की गई है।
ट्रैफिक पुलिस की टीम ने लंका मुख्य सड़क का सर्वे कर ग्रीन और येलो पट्टियाँ लगवाई हैं। ग्रीन पट्टी दोपहिया वाहन पार्किंग के लिए और पीली पट्टी चारपहिया वाहनों के लिए निर्धारित की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह प्रयोग सफल रहा तो पूरे शहर में इसे लागू किया जाएगा।
अगर कोई वाहन गलत रंग की पट्टी में या पट्टी के बाहर खड़ा किया गया तो उसे क्रेन की मदद से सीधा पुलिस लाइन भेज दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस पार्किंग के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आगे चलकर बसों और सवारी वाहनों के लिए भी अलग रंग की पट्टियाँ बनाई जाएंगी। लाल पट्टी पर ऑटो और अन्य सवारी वाहन ही खड़े होंगे और वहीं यात्रियों को चढ़ाया-उतारा जाएगा। ई-बसों के लिए नीली पट्टी प्रस्तावित है, जिससे चौराहों पर जाम की स्थिति कम होगी और ट्रैफिक सुगम रहेगा।