वाराणसी न्यूज डेस्क: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर शुक्रवार की सुबह भारी भीड़ देखने को मिली। सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आए अभ्यर्थी यहाँ से पैदल चलकर, ऑटो-रिक्शा और सिटी बस की मदद से परीक्षा केंद्रों पर गए।
यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 80 केंद्रों पर पहुंचे। चेकिंग के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिला। राखी और माला उतरवानी पड़ी, ब्रेसलेट और अंगूठियां भी उतारी गईं। रूमाल की भी जांच की गई। केंद्र के बाहर पीएसी के जवान सुरक्षा पर ध्यान दे रहे हैं।
ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी देखे गए। केंद्रों पर पहुंचने से पहले बनारस के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई। अभ्यर्थी ऑटो और ई-रिक्शा से केंद्रों तक पहुंचे।
रात भर कैंट रेलवे स्टेशन पर भीड़ लगी रही। बारिश के कारण कई अभ्यर्थी इधर-उधर सोकर रात बिताने को मजबूर हुए।