बनारस न्यूज डेस्क: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक इस बार बिना किसी हंगामे के पूरी हो गई। 15 सितंबर को हुई बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य हरदीप सिंह पुरी ने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति में उन्हें सह-अध्यक्ष बनाया गया था। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता पर धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित हुआ। दिलचस्प बात यह रही कि प्रशासन ने सभी का मोबाइल फोन बाहर ही रखवा लिया, ताकि अंदर कोई रिकॉर्डिंग या व्यवधान न हो सके।
दरअसल, पिछली कई दिशा बैठकों में जमकर बवाल हो चुका है। रायबरेली में राहुल गांधी और मंत्री दिनेश सिंह के बीच तीखी झड़प हुई थी। इससे पहले चंदौली की बैठक में तो जनप्रतिनिधि आपस में भिड़ गए थे। वाराणसी की बैठक में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने आमंत्रण को लेकर नाराजगी जताई थी। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए प्रशासन इस बार सतर्क रहा और पूरी व्यवस्था कड़ी की गई।
बैठक में कुल 38 विभागों की 77 केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा हुई। इनमें मनरेगा, प्रधानमंत्री सड़क योजना, किसान कल्याण कार्य, पीएम आवास, उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, कौशल विकास, मिड-डे मील, स्वच्छता, रोजगार सृजन और स्टार्टअप से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे। नियमानुसार यह बैठक हर छह महीने में होनी चाहिए, लेकिन पिछली बैठक 18 दिसंबर 2022 को हुई थी।
इस बैठक में हरदीप सिंह पुरी के अलावा कई सांसद, विधायक, महापौर और मंत्री शामिल हुए। चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह, सांसद प्रिया सरोज, महापौर अशोक तिवारी, मंत्री दारा सिंह चौहान और अनिल राजभर समेत विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की समीक्षा की। माहौल शांतिपूर्ण रहा और सभी ने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया।